New Police Station Inaugurated at Manouna Life Dham with 35 Lakh Investment मनौना धाम नवनिर्मित पुलिस चौकी का आईजी और मंहत जी ने किया शुभारम्भ, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsNew Police Station Inaugurated at Manouna Life Dham with 35 Lakh Investment

मनौना धाम नवनिर्मित पुलिस चौकी का आईजी और मंहत जी ने किया शुभारम्भ

Bareily News - मनौना धाम नवनिर्मित पुलिस चौकी का आईजी और मंहत जी ने किया शुभारम्भ

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीWed, 30 April 2025 06:37 AM
share Share
Follow Us on
मनौना धाम नवनिर्मित पुलिस चौकी का आईजी और मंहत जी ने किया शुभारम्भ

आंवला। नगर के समीप मनौना जीवन धाम पर 35 लाख रुपये की लागत से 240 वर्ग गज में नवनिर्मित पुलिस चौकी भवन का पुलिस महानिरीक्षक बरेली रेंज डॉ. राकेश कुमार सिंह तथा धाम के महंत श्रीश्री ओमेंद्र सिंह महाराज ने फीता काटकर शुभारम्भ किया।

इस मौके पर आईजी ने कहाकि किसी भी धाम पर भगवान की प्रेरणा से ही व्यक्ति पहुंच पाता है। दूर-दूर से लोग यहां आ रहे है, मनोकामनाएं मांग रहे हैं। भविष्य में सुरक्षा और कानून व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस चौकी बनाई गई है, जिससे लोग यहां से अच्छा अनुभव लेकर जायें। एसपी देहात दक्षिणी डॉ. अंशिका वर्मा ने कहा कि चौकी बनने के साथ यहां बेस्ट क्राउड मैनेजमेंट किया जायेगा। सुरक्षा की बेहतर व्यवस्था कराई जायेगी। एसपी देहात उत्तरी मुकेश कुमार सिंह, एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खां, सीओ नितिन कुमार सिंह, एसडीएम एन राम, कोतवाली कुंवर बहादुर सिंह, डिलबारी बालाजी धाम महंत बाबा बिरजू दास आदि मौजूद रहे। महंत ने सभी अधिकारियों को खाटू भगवान की प्रतिमा भेंट की। धाम के प्रबंधक आर्येन्द्र कुमार सिंह, जय गोविन्द सिंह, शोखी , रमाकान्त तिवारी एडवोकेट, अवनीश तिवारी एडवोकेट, श्यामेन्द्र, योगेश, रामदीन सागर, अजय चौहान, महेश, अखिलेश सिंह, सुनील आदि ने आईडी का स्वागत किया। संचालन मीडिया प्रभारी वेदपाल कठेरिया ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।