Gorakhpur University Celebrates 75th Anniversary with Chief Minister Yogi Adityanath हीरक जयंती समारोह आज, सीएम योगी होंगे मुख्य अतिथि, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur University Celebrates 75th Anniversary with Chief Minister Yogi Adityanath

हीरक जयंती समारोह आज, सीएम योगी होंगे मुख्य अतिथि

Gorakhpur News - गोरखपुर विश्वविद्यालय का हीरक जयंती समारोह 30 अप्रैल को आयोजित होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। समारोह में विशेष सिक्के, डाक टिकट, और डॉक्यूमेंट्री का लोकार्पण किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरWed, 30 April 2025 06:38 AM
share Share
Follow Us on
हीरक जयंती समारोह आज, सीएम योगी होंगे मुख्य अतिथि

गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय का हीरक जयंती समारोह 30 अप्रैल को मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्य अतिथि इसमें शामिल होंगे। विश्वविद्यालय के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा पूर्ण होने पर दीक्षा भवन में अपराह्न 4 बजे से समारोह का आयोजन किया गया है। भव्य आयोजन को लेकर मंगलवार की देर रात तक युद्ध स्तर पर तैयारियां चलती रहीं। कुलपति प्रो. पूनम टंडन समेत जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।

हीरक जयंती स्थापना दिवस के क्रम में मंगलवार को कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने पोस्टर का विमोचन किया। मीडिया सेल द्वारा तैयार इस पोस्टर में विश्वविद्यालय की 75 वषों की गौरवशाली विकास यात्रा को प्रदर्शित किया गया है। पोस्टर में विश्वविद्यालय के वैचारिक और ऐतिहासिक मूल्यों को उकेरा गया है। संस्थापक गोविंद बल्लभ पंत और प्रेरणास्रोत पं. दीनदयाल उपाध्याय के साथ-साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सशक्त उपस्थिति को भी प्रदर्शित किया गया है। मुख्य द्वार और प्रस्तावित हीरक जयंती द्वार को भी दर्शाया गया है। इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रो. शांतनु रस्तोगी, प्रो. नंदिता सिंह, प्रो. हर्ष सिन्हा आदि मौजूद रहे।

विशेष सिक्का एवं डाक टिकट का लोकार्पण : कुलपति ने बताया कि समारोह में मुख्यमंत्री एक विशेष स्मृति सिक्के तथा डाक विभाग के सहयोग से निर्मित विशेष डाक टिकट का लोकार्पण करेंगे। विश्वविद्यालय द्वारा बनाई गई 15 मिनट की डॉक्यूमेंट्री और थीम सॉन्ग का लोकार्पण भी करेंगे। सीएम 75 वर्षों की यात्रा पर तैयार विशेष स्मारिका, डीएसडब्ल्यू की गतिविधियों पर आधारित विशेष पत्रिका ‘संवाद, और ‘अफिरमेटिव एक्शन एंड सोशल जस्टिस इन इंडिया पुस्तक का भी विमोचन करेंगे।

महंत दिग्विजयनाथ प्रेक्षागृह का करेंगे शिलान्यास

सीएम योगी द्वारा डीडीयू कैंपस में महंत दिग्विजयनाथ प्रेक्षागृह का शिलान्यास किया जाएगा। शासन से इसके लिए 43.10 करोड़ रुपये का अनुमोदन प्राप्त हुआ है। इस प्रेक्षागृह में 1500 व्यक्तियों की बैठने की क्षमता वाला हॉल, दो कॉन्फ्रेंस हॉल (प्रत्येक की क्षमता 200 सीटें) व एक एक्जीबिशन हॉल (500 सीटों की क्षमता) शामिल है। इसके अलावा दीक्षा भवन के सामने बनने वाले ‘हीरक जयंती द्वार का भी शिलान्यास सीएम करेंगे। सीएम योगी ‘हीरक जयंती स्पोर्ट्स स्टेडियम के शिलापट्ट का अनावरण भी करेंगे।

सम्मानित होंगे ये विशिष्ट पुरातन छात्र

समारोह में सात पुरातन छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। इनमें प्रतिष्ठित शिक्षाविद् व साहित्यकार प्रो. रामदेव शुक्ल भी शामिल हैं। प्रो. रामदेव हिन्दी विभाग के 1959 बैच के छात्र हैं। उनके अलावा अंग्रेजी विभाग के पुरातन छात्र व बीएसएफ व एनआईए में सेवा दे चुके कीर्ति चक्र विजेता नरेन्द्र नाथ दूबे, प्राचीन इतिहास के पुरा छात्र व भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण में संयुक्त महानिदेशक प्रवीण कुमार मिश्र, भूगोल के पुरा छात्र भारतीय राजस्व सेवा के कृष्ण कुमार मिश्र, अर्थशास्त्र की पुरा छात्रा व आईएएस वंदना त्रिपाठी, वाणिज्य के पूर्व छात्र व रियल स्टेट कारोबारी शोभिम मोहन दास, भौतिकी के पुरा छात्र व आईयूसीएए, पूणे के वरिष्ठ प्रोफेसर दुर्गेश त्रिपाठी शामिल हैं। पिछले दिनों सिविल सेवा में चयनित पुरातन छात्रों इकबाल अहमद और अन्नू गुप्ता को भी सम्मानित किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।