Young Man Dies in Accident While Attending Wedding Ceremony साढ़ू की बेटी के तिलक में जा रहे बाइक सवार की सड़क हादसे में मौत, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsYoung Man Dies in Accident While Attending Wedding Ceremony

साढ़ू की बेटी के तिलक में जा रहे बाइक सवार की सड़क हादसे में मौत

Shahjahnpur News - साढ़ृ की बेटी के तिलक में जा रहे युवक की बाइक किसी अन्य वाहन से टकरा गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरWed, 30 April 2025 03:18 AM
share Share
Follow Us on
साढ़ू की बेटी के तिलक में जा रहे बाइक सवार की सड़क हादसे में मौत

बंडा, संवाददाता। साढ़ृ की बेटी के तिलक में जा रहे युवक की बाइक किसी अन्य वाहन से टकरा गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे बंडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया, वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम लिए भेजा है।बंडा के गांव उगनापुर निवासी हाकिम वर्मा का 25 वर्षीय पुत्र राजेश वर्मा मंगलवार दोपहर बाद अपने साढू सिंघापुर पनई निवासी नन्हेलाल की पुत्री के तिलक में शामिल होने जा रहा था, बंडा पूरनपुर मार्ग पर गांव टाह के पास उसकी बाइक में किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे बंडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। राजेश के परिवार में पत्नी मुन्नी देवी, पुत्री काजल व नैना व पुत्र हिमांशु हैं। राजेश अपने साढ़ू की पुत्री के तिलक में शामिल होने जा रहा था, जबकि 30 अप्रैल को साढ़ू की पुत्री की बारात है। पत्नी मुन्नी देवी एक दिन पहले ही बच्चों के साथ वहां मौजूद थी। इस संबंध में कार्यवाहक थाना प्रभारी महेंद्र पाल ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।