City Development Program Residents Address Issues in Five Wards अधिकारियों को पेयजल समस्या व जलजमाव से कराया अवगत, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsCity Development Program Residents Address Issues in Five Wards

अधिकारियों को पेयजल समस्या व जलजमाव से कराया अवगत

लहेरियासराय में नगर विकास एवं आवास विभाग के आदेश पर 'आपका शहर आपकी बात' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नागरिकों ने सड़क निर्माण, जलजमाव, अतिक्रमण और सफाई से संबंधित समस्याओं को अधिकारियों के सामने रखा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 30 April 2025 03:19 AM
share Share
Follow Us on
अधिकारियों को पेयजल समस्या व जलजमाव से कराया अवगत

लहेरियासराय। नगर विकास एवं आवास विभाग, पटना के आदेश के आलोक में नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत नए विस्तारित क्षेत्रों में नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता एवं विकास कार्यों के शीघ्र कार्यान्वयन के उद्देश्य से ‘आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम के दूसरे दिन का आयोजन मंगलवार को पांच वार्डों में किया गया। इसमें सभी वार्डों के नागरिकों ने सड़क व नाला निर्माण, जलजमाव से निजात, अतिक्रमण, सफाई व जल आपूर्ति सहित कई अन्य समस्याएं जिले के अधिकारियों के साथ नगर निगम के अधिकारियों के समझ रखी। स्वच्छता पदाधिकारी शांति रमण ने बताया कि वार्ड 17 में सड़क निर्माण, अतिक्रमण खाली करवाने और नाला निर्माण से जुड़ी समस्या नागरिकों ने की है। सभी समस्याओं को हम लोग नोट कर लिए हैं। विभागीय स्तर पर सभी समस्याओं का निदान जल्द से जल्द किया जायेगा।

उप नगर आयुक्त मो. फिरोज ने कहा कि मंगलवार को पांच वार्डों में नागरिकों के बीच संवाद किया गया। संवाद में नागरिकों की बतायी समस्याओं को अंकित किया गया है। सभी वार्डों में संवाद कार्यक्रम पूर्ण होने के बाद जल्द ही सभी समस्याओं का निदान किया जायेगा। अगला संवाद तीन मई शनिवार को किया जायेगा। मंगलवार को वार्ड संख्या 16 लक्ष्मीसागर गहबर, वार्ड 17 दोनार ब्रह्म स्थान, वार्ड 19 लालबाग पीतांबरी बंगला स्कूल, वार्ड 20 लालबाग रैन बसेरा, वार्ड 22 सरफुद्दीन नगर वृन्दावन मध्य विद्यालय काली स्थान में किया गया। वार्ड 16 में सहायक निदेशक अल्पसंख्य कल्याण पदाधिकारी आनंद कुमार, वार्ड 17 में जिला खेल पदाधिकारी परिमल कुमार, वार्ड 18 और 19 में जिला उद्यान के सहायक निदेशक नीरज कुमार झा, वार्ड 20 में जिला पौधा संरक्षण सहायक निदेशक मो. शाहिीद जमाल तथा वार्ड 22 में जिला मत्स्य पदाधिकारी अनूप कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।