Preparation Meeting for Martyr Suraj Narayan Singh s 119th Birth Anniversary Celebration with Chief Minister Nitish Kumar सीएम नीतीश 17 को आ सकते हैं दरभंगा, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsPreparation Meeting for Martyr Suraj Narayan Singh s 119th Birth Anniversary Celebration with Chief Minister Nitish Kumar

सीएम नीतीश 17 को आ सकते हैं दरभंगा

लहेरियासराय में शहीद सूरज नारायण सिंह की 119वीं जयंती समारोह की तैयारी हेतु 17 मई को स्मृति सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीएम नीतीश कुमार मुख्य अतिथि होंगे, जबकि अन्य गणमान्य नेता भी उपस्थित...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 30 April 2025 03:36 AM
share Share
Follow Us on
सीएम नीतीश 17 को आ सकते हैं दरभंगा

लहेरियासराय। शहीद सूरज नारायण सिंह के जन्म दिवस पर आगामी 17 मई को स्मृति सभा की सफलता की तैयारी को लेकर मंगलवार को बाबू साहेब कॉलोनी में बैठक की गई। अध्यक्षता स्मृति सभा के संयोजक सुरेन्द्र सिंह ने की। आयोजन समिति के प्रवक्ता सह फ्रेंड्स ऑफ आनंद के प्रमुख नेता श्याम कुमार सिंह ने कहा कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएम नीतीश कुमार होंगे। वहीं, विशिष्ट अतिथि के तौर पर जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद संजय झा, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, सिंचाई मंत्री विजय कुमार चौधरी व पीआरडी मंत्री महेश्वर हजारी सहित कई अन्य गणमान्य नेता उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि आगामी 17 मई को 11: 30 बजे नेहरू स्टेडियम में स्व. सूरज नारायण सिंह की 119वीं जयंती मनाई जाएगी। उन्होंने दलगत भावना से उठकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया।

इस मौके पर पूर्व सांसद आनंद मोहन के दौरे को लेकर गांवों का रूट चार्ट भी तैयार किया गया। साथ ही कार्यक्रम के लिए 21 सदस्यीय तैयारी समिति बनाई गई। बैठक में शंकर सिंह, डॉ. पीके सिंह, मृत्युंजय सिंह बबलू, करनी सेना के सागर सिंह, पूर्व मुखिया सुरेश सिंह, ब्रजेश सिंह राठौर, उप प्रमुख मनोज सिंह, संतोष सिंह, डब्लू सिंह, राम शंकर सिंह पप्पू, चंदन सिंह, उज्ज्वल सिंह, अनिल कुमार सिंह, अरुण सिंह, दिलीप कुमार सिंह, सुधीर सिंह, नगीना सिंह, धीरेन्द्र सिंह, मोनू झा, संजय सिंह आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।