Weather Update Muzaffarpur to Experience Mild Rain and Temperature Rise मौसम : तीन तक बारिश के आसार, फिर सताएगी गर्मी, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsWeather Update Muzaffarpur to Experience Mild Rain and Temperature Rise

मौसम : तीन तक बारिश के आसार, फिर सताएगी गर्मी

मुजफ्फरपुर में अगले पांच दिनों तक मौसम राहत देनेवाला रहेगा। एक से तीन मई तक हल्की बारिश की संभावना है, जिसके बाद तापमान में तेजी से वृद्धि होगी। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, बारिश से तापमान में तीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 30 April 2025 05:09 AM
share Share
Follow Us on
मौसम : तीन तक बारिश के आसार, फिर सताएगी गर्मी

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। अगले पांच दिनों तक मौसम राहत देनेवाला रहेगा। इस दौरान एक से तीन मई तक फिर हल्की बारिश हो सकती है। इसके बाद तेज गति से तापमान में बढ़ोतरी होने से एक बार फिर से जलनवाली गर्मी का सामना करना पड़ेगा। मौसम विज्ञान विभाग की ओर से मंगलवार को जारी पूर्वानुमान में इसकी संभावना जताई गई है। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक बारिश से तापमान में तीन डिग्री तक कमी आ सकती है।

पूसा स्थित ग्रामीण मौसम विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ. ए. सत्तार ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में अभी भी चक्रवात के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। इस कारण जिले के आसमान में भी कम दबाव के हालात बने हुए है। यह स्थिति तीन मई तक बने रहने की संभावना है। इसके प्रभाव से के आसार हैं। इस कारण जिले में छिटपुट बारिश हो सकती है। इसके बाद हवा का रूख बदल कर एक बार फिर पुरवा से पछुआ होने की संभावना है। इससे तापमान में तेजी से वृद्धि होगी।

साढ़े पांच डिग्री चढ़ा दिन का पारा:

पिछले 24 घंटे में दिन के तापमान में 5.5 डिग्री तक तो रात के तापमान में भी एक डिग्री तक की बढ़ोतरी हुई। हालांकि, दोनों तापमान अभी भी सामान्य से 4.8 डिग्री और 2.8 डिग्री कम हैं। इस कारण मंगलवार को अधिकतम तापमान 31.1 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 21 डिग्री तक पहुंच गया। हवा में नमी की मात्रा अभी भी सामान्य स्तर से काफी अधिक है। यह सुबह में 95 प्रतिशत तो दोपहर दो बजे 75 प्रतिशत तक थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।