पहलगाम हमले पर नसीहत, बाबा साहेब के अपमान पर वार्निंग; सियासी घमासान के बीच मायावती ने चेताया
मायावती ने पहलगाम आतंकी हमले पर दलों को नसीहत देने के साथ ही बाबा साहेब के अपमान को लेकर सड़क पर उतरने की चेतावनी भी दी है। उन्होंने कहा है कि पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सभी पार्टियों को एकजुट होकर सरकार के हर कदम के साथ खड़े होना चाहिए। न कि घिनौनी राजनीति की जानी चाहिए।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक तरफ सरकार आतंकियों और उन्हें शह देने वालों पाकिस्तान को कड़ा जवाब देने के लिए बड़े कदम उठा रही है। वहीं इस पर सियासी घमासान भी तेज हो गया है। कांग्रेस ने 'गायब' पोस्टर जारी कर पीएम की चुप्पी पर सवाल उठाया तो भाजपा ने कांग्रेस को 'लश्कर-ए-पाकिस्तान' और नेताओं को 'पाक एजेंट' बताते हुए पोस्टर निकाले। उधर, यूपी की राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर लगे एक होर्डिंग को लेकर बवाल मच गया है। इस होर्डिंग में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की आधी तस्वीर काटकर उस हिस्से में अखिलेश यादव की तस्वीर लगाई गई है। भाजपा ने इसे बाबा साहब का अपमान बताते हुए बुधवार को प्रदेश भर में प्रदर्शन की तैयारी कर ली है। इन सबके बीच अब बसपा सुप्रीमो मायावती की प्रतिक्रिया सामने आई है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' के जरिए मायावती ने पहलगाम आतंकी हमले पर दलों को नसीहत देने के साथ ही बाबा साहेब के अपमान को लेकर सड़क पर उतरने की चेतावनी भी दी है।
मायावती ने एक के बाद एक दो पोस्ट में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। पहली पोस्ट में उन्होंने लिखा-'पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सभी पार्टियों को एकजुट होकर सरकार के हर कदम के साथ खड़े होना चाहिए, ना कि इसकी आड़ में पोस्टरबाजी व बयानबाजी आदि के जरिए घिनौनी राजनीति की जानी चाहिए, क्योंकि इससे लोगों में कन्फ्यूज़न पैदा हो रहा है, जो देशहित में ठीक नहीं।'
बसपा सुप्रीमो ने आगे लिखा- ‘साथ ही, इस प्रकरण में भारतीय संविधान के निर्माता परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर का भी अपमान कतई ना किया जाए। ख़ासकर सपा व कांग्रेस को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए, वरना बीएसपी इनके विरुद्ध सड़कों पर भी उतर सकती है।’
भतीजे आकाश आनंद को जल्द दे सकती हैं बड़ी जिम्मेदारी
बसपा प्रमुख मायावती यूपी में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी संगठन को मजबूत बनाने की कोशिशों में जुटी हैं। इस बीच उन्होंने अपने भतीजे आकाश आनंद को जल्द ही बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने के संकेत दिए हें। उन्होंने पार्टी नेताओं को उनके साथ जुड़ने का संदेश दिया है। अपने नेताओं को आकाश आनंद के बारे में चल रही बातों पर ध्यान नहीं देने के लिए कहा है। उन्होंने इस बारे में सोमवार को एक पोस्ट किया था जिसमें आकाश आनंद का नाम नहीं लिखा था लेकिन इशारा साफ नजर आ रहा था। मंगलवार को मायावती ने दो बार भतीजे का नाम लिखते हुए यह भी कहा कि आकाश आनंद का हौसला बढ़ाएं ताकि वह पार्टी के कार्यक्रम में जी-जान से जुट सकें।