mother beaten and girl raped in patna dulhinbazar पटना में घर में घुस 13 साल की लड़की से रेप, आरोपियों ने मां को गालियां दीं और पीटा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsmother beaten and girl raped in patna dulhinbazar

पटना में घर में घुस 13 साल की लड़की से रेप, आरोपियों ने मां को गालियां दीं और पीटा

मां ने बताया कि उनकी दो बेटियां गांव में ही रह कर पढ़ाई करती है। 25 अप्रैल की दोपहर दोनों बेटियां घर में सोई हुई थीं। इस बीच बॉबी कुमार और रविरंजन कुमार घर में घुसकर बड़ी बेटी के साथ दुष्कर्म किया और यह बात किसी से नहीं कहने की धमकी देते हुए घर से चले गए।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाWed, 30 April 2025 08:13 AM
share Share
Follow Us on
पटना में घर में घुस 13 साल की लड़की से रेप, आरोपियों ने मां को गालियां दीं और पीटा

बिहार की राजधानी पटना में 13 साल की नाबालिग लड़की से रेप का मामला सामने आया है। दुल्हिन बाजार थाने के एक गांव से 13 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने गांव के ही दो आरोपितों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार आरोपितों में लालाबाबू मिस्त्री का पुत्र बॉबी कुमार और अजय मिस्त्री का पुत्र रविरंजन कुमार शामिल हैं। पुलिस दोनों आरोपितों से पूछताछ कर रही है।

पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि वह अपने पति के साथ पटना में किराना दुकान चलाती है। उनकी दो बेटियां गांव में ही रह कर पढ़ाई करती है। 25 अप्रैल की दोपहर दोनों बेटियां घर में सोई हुई थीं। इस बीच बॉबी कुमार और रविरंजन कुमार घर में घुसकर बड़ी बेटी के साथ दुष्कर्म किया और यह बात किसी से नहीं कहने की धमकी देते हुए घर से चले गए।

ये भी पढ़ें:अब बिहार में पॉलिटिक्स में शामिल होने वाले टीचरों पर होगी कार्रवाई, ACS का फरमान
ये भी पढ़ें:बेलन से गला दबा पत्नी को मारा, मर्डर के बाद नहाने लगा पति; बिहार में कांड

पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया है कि वह पटना से 28 अप्रैल को घर आई तब बेटी ने उसे सारी बात बताई। जब वह इसकी शिकायत करने आरोपितों के घर गई तब उसके परिजन गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। थानाध्यक्ष भृगुनाथ सिंह ने महिला की लिखित शिकायत पर केस दर्ज कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए पीएमसीएच भेजा गया है।

ये भी पढ़ें:आईएएस संजीव हंस के खिलाफ रिश्वत का एक और मामला, ED को दोस्त विपुल बंसल ने बताया
ये भी पढ़ें:संजीव मुखिया के गैंग में बेटा, राजस्थान पुलिस को भी पेपर लीक मास्टरमाइंड की तलाश