लाइव परफॉरमेंस के लिए सलमान-शाहरुख में से ये खान लेता है सबसे ज्यादा फीस, करीना को बताया क्वीन
ऑस्ट्रेलिया में कॉन्सर्ट करवाने वाले ऑर्गेनाइजर्स ने हाल में बताया है कि शाहरुख खान के लिए लोग पागल हैं। और वो सलमान खान से ज्यादा फीस लेते हैं। वहीं करीना कपूर ऑस्ट्रेलिया में दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट जैसी एक्ट्रेसेज से ज्यादा पॉपुलर हैं।
बॉलीवुड एक्टर्स फिल्मों में एक्टिंग के अलावा विदेशों में शोज कर भी पैसा कमाते हैं। अपनी एक लाइव परफॉरमेंस के लिए एक्टर्स मोटी फीस वसूलते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं विदेशों में लाइव परफॉर्म करने वाले एक्टर्स की लिस्ट में कौन सबसे ज्यादा फीस लेता है? हाल में एक इंटरव्यू में कंसर्ट्स करवाने वाले ऑर्गेनाइजर्स ने बॉलीवुड एक्टर्स की पॉपुलैरिटी को लेकर बात की है। उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलिया में शाहरुख खान एक ऐसे एक्टर्स हैं जो सबसे ज्यादा फीस लेते हैं। वहीं करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ से ज्यादा पॉपुलर हैं।
सलमान खान से ज्यादा फीस लेते हैं शाहरुख खान
सिद्धार्थ कन्नन के साथ इंटरव्यू में ऑस्ट्रेलिया में शोज करवाने वाले ऑर्गेनाइजर्स पेस डी और बिक्रम सिंह रंधावा ने बॉलीवुड एक्टर्स की पॉपुलैरिटी पर बात की। उन्होंने बताया कि बाकी देशों की तरह ऑस्ट्रेलिया में भी शाहरुख खान के लिए अलग स्तर की दीवानगी है। लड़कियां एक्टर की एक झलक पाने के लिए दीवानी हो जाती है। और जब एक्टर अपनी बाहें खोल लेते हैं तो देश की आधी आबादी उनके सामने गिर पड़ती है। यहां ऑर्गेनाइजर्स ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया में अपनी लाइव परफॉरमेंस के लिए सलमान खान से ज्यादा फीस शाहरुख खान लेते हैं। वही सबसे ज्यादा पॉपुलर एक्टर हैं।
करीना कपूर हैं सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस
आगे ऑर्गेनाइजर्स ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया में दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ, कृति सनोन और आलिया भट्ट जैसी एक्ट्रेसेज की तुलना में करीना कपूर सबसे ज्यादा पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। आगे ऑर्गेनाइजर्स ने बताया कि इन्हें पसंद करने वाले लोग कोई कॉलेज स्टूडेंट नहीं बल्कि सालों से पसंद करने वाले लोग हैं। उनके लिए करीना, ऐश्वर्या राय, प्रीति जिंटा जैसी एक्ट्रेसेज खास हैं। जब करीना आती हैं तो लोग पागल हो जाते हैं। आगे ऑर्गेनाइजर्स ने बताया कि रणवीर सिंह, कार्तिक आर्यन से ज्यादा फीस लेते हैं। एक्टर की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।