Sugarcane Survey in Sant Kabir Nagar to Start on May 1 with GPS Monitoring कल से शुरू होगा गन्ना सर्वे अभियान, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsSugarcane Survey in Sant Kabir Nagar to Start on May 1 with GPS Monitoring

कल से शुरू होगा गन्ना सर्वे अभियान

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में गन्ना सर्वे का काम एक मई से

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरWed, 30 April 2025 10:53 AM
share Share
Follow Us on
कल से शुरू होगा गन्ना सर्वे अभियान

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में गन्ना सर्वे का काम एक मई से शुरू हो जाएगा। इसके लिए चार टीमें गठित की गई हैं। गन्ना सर्वे की मानीटरिंग के लिए समिति के तीन गन्ना पर्यवेक्षकों को लगाया गया है, जो सर्वे कार्य की मानीटरिंग करेंगे ताकि किसी प्रकार का हेराफेरी न होने पाए।

दो माह के अंदर गन्ना सर्वे का काम पूरा करना है। कागजी सर्वे के बजाए जीपीएस प्रणाली से सर्वे का कार्य किया जाएगा। सहकारी गन्ना विकास समिति के सचिव भगतव शरण दीक्षित ने बताया कि केवल पौध गन्ना का ही सर्वे किया जाएगा। पिछली बार जो पौधा था वही पेड़ी के रूप में अंकित कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि गन्ना सर्वे में किसी प्रकार की हेराफेरी नहीं हो पाएगी। मशीन से सर्वे होने पर खेत का पूरा लोकेशन देखा जा सकता है। खेत का लोकेशन के साथ किस किसान के नाम यह खेत अंकित है उसका भी विवरण फौरी तौर पर मिल जाएगा। समिति के सचिव ने बताया कि गन्ना सर्वे के लिए मौसम पूरी तरह से खुशनुमा है। किसान अपने-अपने क्षेत्र में टीम पहुंचने पर सर्वे कराएं।

----------------------------------------

एक दिन पहले दी जाएगी सूचना

जिस गांव में गन्ना सर्वे का कार्य किया जाएगा। उस गांव में एक दिन पहले ही सर्वे के बारे में सूचित कर दिया जाएगा। ताकि किसान समय से मौजूद रहें और अपने मौजूदगी में गन्ना सर्वे का काम कराएं। ताकि किसी भी किसान का सर्वे छूटने न पाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।