मीशा अग्रवाल ने क्यों की आत्महत्या? मौत के 6 दिन बाद इंफ्लुएंसर के जीजा ने बताया
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मीशा अग्रवाल के फैंस के लिए 24 अप्रैल का दिन हैरान करने वाला था। उनके परिवार ने जानकारी दी कि मीशा का निधन हो गया है। अब परिवार ने बताया है कि उनकी मौत कैसे हुई।

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मीशा अग्रवाल के निधन की खबर जानकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हैं। मीशा के निधन की खबर उनके फैंस को 24 अप्रैल को हुई। इसके बाद से ही लोग उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके निधन का कारण जानने की कोशिश कर रहे थे। कई लोगों का कहना था कि मीशा ने आत्महत्या की है। अब परिवार ने मीशा के इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए बताया है कि मीशा की मौत कैसे हुई, क्यों मीशा ने सुसाइड किया। पोस्ट के मुताबिक, मीशा अपने घटते इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की वजह से परेशान और डिप्रेस्ड थीं।
मीशा ने क्यों की सुसाइड?
मीशा के जीजा ने आज यानी 30 अप्रैल को मीशा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि मीशा अग्रवाल पिछले कई वक्त से अपने करियर को लेकर चिंता में थीं क्योंकि उनके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स घट रहे थे।
मीशा के जीजा ने लिखा पोस्ट
मीशा के जीजा ने पोस्ट में लिखा- "मेरी छोटी बहन ने अपनी दुनिया इंस्टाग्राम और अपने फॉलोअर्स के इर्द-गिर्द बना ली थी। उनका गोल था 1 मिलियन फॉलोअर्स तक पहुंचना और फैंस बनाना। जब उनके फॉलोअर्स घटने लगे तो वो काफी परेशान हो गईं और खुद को बेकार महसूस करने लगीं। अप्रैल से ही वो काफी डिप्रेस्ड रह रही थीं, अक्सर मुझे गले लगाकर रोती थीं कि जीजा जी मैं क्या करूंगी अगर मेरे इंस्टाग्राम फॉलोअर्स कम होते रहे, मेरा करियर खत्म हो जाएगा।"
इस वजह से परेशान थीं मीशा
पोस्ट में आगे बताया गया कि मीशा के जीजा जी ने उन्हें समझाया था कि ये (इंस्टाग्राम) उनकी पूरी दुनिया नहीं है। अगर ये नहीं भी चलता है तो दुनिया खत्म नहीं होगी। उन्होंने लिखा- "मैं उसे उसके और टैलेंट्स जैसे उसकी एलएलबी की डिग्री, उसकी पीसीएसजे की तैयारी के बारे में याद दिलाते हुए कहता था कि वो एक दिन जज बनेगी और उसे करियर की चिंता करने की जरूरत नहीं है।" पोस्ट में लिखा गया कि मीशा को उनके जीजा जी ने समझया था कि इंस्टाग्राम केवल एक मनोरंजन का साधन है और उन्हें इसके बारे में परेशान होने की जरूरत नहीं है। लेकिन दुर्भाग्यवश मीशा ने उनकी बात नहीं सुनी और सुसाइड जैसा कदम उठाया। मीशा के निधन से उनका परिवार और उनके फैंस काफी दुखी हैं।