पहलगाम आतंकी हमला: फूट-फूटकर रोने लगीं भारती सिंह, बोलीं- अब बहुत ज्यादा डर लगने लगा है
पहलगाम में 22 अप्रैल के दिन आतंकियों ने 26 पर्यटकों की बेरहमी से हत्या कर डाली थी। इस हमले के बाद से ही लोग डरे हुए हैं। वहीं सरकार और आर्मी एक्शन मोड में है। वे इस हमले का बदला लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

कश्मीर के पहलगाम में हुए क्रूर आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। लोग बदले की आग में जल रहे हैं। वहीं बॉलीवुड सेलेब्स इस हमले की निंदा कर रहे हैं। इसी बीच कॉमेडियन भारती सिंह ने अपने नए व्लॉग में इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि वह बहुत डरी हुई हैं। इतना ही नहीं, वह पहलगाम के बारे में बात करते-करते रो पड़ीं।
क्या बोलीं भारती?
उन्होंने कहा, “मैं पिछले कुछ दिनों से बहुत दुखी हूं। मुझे नहीं पता कि कोई मेरे इमोशंस को समझ पाएगा या नहीं। मैं इंस्टाग्राम पर पहलगाम और जम्मू-कश्मीर के वीडियोज और पोस्ट देख रही हूं और परेशान हो रही हूं। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं आपको कैसे बताऊं कि ये सब देखने के बाद मुझे कैसा लग रहा है। मैं फ्लाइट में बैठे-बैठे रो रही थी। मैं रात में भी दो-तीन बार उन दिल दहला देने वाले वीडियोज को याद करके रोई हूं। वे छोटे बच्चे... मैं इसके बारे में बात भी नहीं करना चाहती।”
‘अब बहुत ज्यादा डर लगने लगा है’
भारती ने कहा, “जब हम छोटे थे तब हम हर साल वैष्णो देवी जाते थे। हम बड़ी उत्सुकता के साथ इस दिन का इंतजार करते थे। इसी तरह, भारत में हर मिडिल क्लास हर साल कहीं न कहीं की ट्रिप प्लान करता है। लेकिन अब बहुत ज्यादा डर लगने लगा है। मैं इस बात पर क्या बोलूं समझ ही नहीं आ रहा। बस इतना कहूंगी, कृपया शांति बनाए रखो।”
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।