Celebration of Bhagwan Parshuram Jayanti with Emphasis on Knowledge and Justice अधर्म व अन्याय का विरोध करना ही प्रमुख मानव धर्म, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsCelebration of Bhagwan Parshuram Jayanti with Emphasis on Knowledge and Justice

अधर्म व अन्याय का विरोध करना ही प्रमुख मानव धर्म

ज्ञान अर्जित कर समाज मे पूजनीय बन जाता है मानवही धर्म है। यह बात बुधवार को मढ़ौरा के बहुआरा पट्टी में आयोजित भगवान परशुराम जयंती के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए एम्स के डॉ जगजीत पांडे ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराWed, 30 April 2025 10:03 PM
share Share
Follow Us on
अधर्म व अन्याय का विरोध करना ही प्रमुख मानव धर्म

मढ़ौरा/ जलालपुर। अधर्म, अन्याय और अत्याचार का विरोध करना ही धर्म है। यह बात बुधवार को मढ़ौरा के बहुआरा पट्टी में आयोजित भगवान परशुराम जयंती के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए एम्स के डॉ जगजीत पांडे ने कहीं। उन्होंने इस कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद कहा कि ज्ञान की बदौलत कोई भी मानव समाज में पूजनीय हो सकता है। उन्होंने परशुराम के अनुयायियों को ज्ञान अर्जित कर समाज में अपनी पहचान बनाने और समाज के लोगों का भला करने की नसीहत दी। जिला भाजपा अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह, जन सुराज के नेता अभय सिंह, वेद प्रकाश उपाध्याय, शिक्षक संघ के नेता सूर्यदेव सिंह, जेपी सेनानी के प्रमुख शंभू प्रसाद सिंह, युवा समाजसेवी हर्षवर्धन दीक्षित, इंजीनियर प्रभाश शंकर और रजनी सांडिल्य ने भगवान परशुराम के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें शिव का परम शिष्य और शास्त्र तथा शस्त्र का ज्ञाता बताया जबकि शिक्षक हरिनारायण शर्मा, विभूति कुमार, तारकेश्वर सिंह, , तारकेश्वर सिंह, उदया सिंह ने भगवान परशुराम को विष्णु का छठा अवतार करार देते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने की अपील परशुराम वंशियों से किया।

तारा देवी, कविता सिंह आदि महिलाओं ने भगवान परशुराम से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ाने की अपील की वहीं रजनी शांडिल्य ने एक कविता के माध्यम से भगवान परशुराम का चरित्र चित्रण किया। भगवान परशुराम का मंदिर निर्माण करने के लिए श्री श्री 108 श्री राजेश्वर बाबा और संत केशव दास के द्वारा मंदिर का शिलान्यास किया गया। इस मौके पर श्याम नंदन शर्मा विद्रोही,मुखिया अमरेंद्र सिंह, अनिल कुमार सिंह, ब्रजेश कुमार, मनिंदर कुमार सिंह,नंदू यादव, शीला राय, हरि नारायण शर्मा, मुन्ना सिंह, पुरुषोत्तम मिश्रा, शैलेश सिंह, हैप्पी सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ रामबाबू सिंह और संचालन संजय मिश्रा ने किया। जलालपुर में समारोह पूर्वक मनाई गई भगवान परशुराम की जयंती जलालपुर गांव में बुधवार को भगवान परशुराम की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान परशुराम की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एम्स पटना के कैंसर डिपार्टमेंट के चिकित्सक डॉ.जगजीत पांडेय ने कहा कि भगवान परशुराम ने शास्त्र विरोधी लोगों का विनाश किया। अध्यक्षता भाजपा नेता वंशीधर तिवारी व संचालन सामाजिक कार्यकर्ता विवेकानंद तिवारी ने किया। मौके बाबा दामोदर दास, अरुण पुरोहित, राजद नेता सुधांशु रंजन, भाजपा के जिला महासचिव उमेश तिवारी, उपाध्यक्ष खुशबू ठाकुर, प्रो. विधानचंद्र भारती, डॉ.सुरेश कुमार मिश्र, जदयू नेता भोला सिंह, ब्राह्मण चेतना मंच के जिलाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष कुश पांडेय, दिग्विजय दीक्षित, प्रशांत ओझा, डॉ.बलराम पूरी, मो.मुस्तफा हुसैन, प्रभातेश पांडेय व अन्य थे। मां भगवती प्राण प्रतिष्ठा सह चण्डी महायज्ञ 4 मई से जलालपुर। प्रखंड के विशुनपुरा देवी मंदिर पर 4 मई से 10 मई तक मां भगवती प्राण प्रतिष्ठा सह चंडी महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। कार्यकम आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि महायज्ञ के लिए चार मई को भव्य कलशयात्रा निकाली जाएगी तथा जलभरी की जाएगी। वहीं यज्ञ के दौरान प्रतिदिन शाम छह बजे से 11 बजे रात्रि तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। अमन-चैन एवं विश्व कल्याण के लिए अखंड अष्टयाम एकमा। प्रखंड की आमडाढी पंचायत के कर्णपुरा आमडाढी खेल के मैदान में लक्षिब्रह्म बाबा के स्थान पर क्षेत्र में अमन चैन एवं विश्व कल्याण हेतु अखंड अष्टयाम हुआ। प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सह आमडाढी की मुखिया चंदा सिंह ने आयोजन किया । पूर्व मुखिया किशुन सिंह उर्फ सुग्रीव सिंह, मुखिया प्रतिनिधि भारत सिंह व अन्य थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।