Police Seizes Stolen Vehicle with Foreign Liquor in Rauta पांच दिन बाद चोरी के वाहन से विदेशी शराब बरामद, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPolice Seizes Stolen Vehicle with Foreign Liquor in Rauta

पांच दिन बाद चोरी के वाहन से विदेशी शराब बरामद

रौटा पुलिस ने चोरी के वाहन से 238 लीटर विदेशी शराब बरामद की। यह वाहन कटिहार जिले के श्यामल सोरेन द्वारा पहचान किए जाने पर जब्त किया गया। आरोपी सूरज मंडल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 1 May 2025 01:56 AM
share Share
Follow Us on
पांच दिन बाद चोरी के वाहन से विदेशी शराब बरामद

बैसा, एक संवाददाता। रौटा पुलिस ने पांच दिन पहले जब्त चोरी के वाहन से विदेशी शराब बरामद की गई। थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन ने बताया कि पांच दिन पूर्व रौटा बाजार काम से आए कटिहार जिले के बारसोई थानाक्षेत्र निवासी श्यामल सोरेन ने रौटा बाजार में अपनी चोरी हुए वाहन के नंबर प्लेट पर लगा चार पहिया वाहन का नंबर देखा तो सक्रियता दिखाते हुए उसने वाहन सहित चालक को पुलिस के हवाले सुपुर्द कर दिया। प्रारम्भिक प्रक्रिया के तहत वाहन जब्त कर चोरी का मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार व्यक्ति बारसोई थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर निवासी सूरज मंडल को भेज दिया गया।

वही थाने में जब्त वाहन पर संदेह के होने से न्यायालय के आदेश से गिरफ्तार आरोपी को रिमांड पर लेकर थाना लाया गया और जब्त वाहन को खोलकर जांच की गई। जांच के क्रम में वाहन से 238 लीटर विदेशी बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपी पर मद्यनिषेध के तहत एक अन्य मामला दर्ज करते हुए उसे फिर से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।