शिकायतें लटकाए रखने पर रोका गया डीसीएलआर का वेतन
मुजफ्फरपुर में डीसीएलआर पूर्वी पर आम जनता की शिकायतों को तीन माह तक लंबित रखने के कारण कार्रवाई की गई है। डीएम ने स्पष्टीकरण मांगते हुए वेतन भुगतान रोकने का आदेश जारी किया है। मामले की जांच में 57...

मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता आम जनता से साक्षात्कार में प्राप्त शिकायतों आवेदनों को तीन माह तक लंबित रखने पर डीसीएलआर पूर्वी पर कार्रवाई की गई है। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने उनसे स्पष्टीकरण पूछते हुए वेतन भुगतान पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा है कि सभी लंबित परिवादों का निष्पादन कर रिपोर्ट दें और जब तक अंतिम आदेश पारित नहीं होगा, तब तक वेतन भुगतान बंद रहेगा। बताया गया कि आम जनता से साक्षात्कार कार्यक्रम के दौरान मुशहरी रोहुआ के कृष्णनंदन झा ने परिवाद दिया था। इसमें राजस्व कर्मचारी अजीत कुमार पर रिश्वत लेकर साजिश के तहत रसीद निर्गत करने का आरोप लगाया था।
यह परिवाद 10 जनवरी को प्राप्त हुआ था और इसका प्रतिवेदन भेजने को डीसीएलआर पूर्वी को निर्देशित किया गया था। जांच में पाया गया कि उनके यहां पूर्व से 57 मामले लंबित हैं। इसका भी निष्पादन नहीं किया गया। डीएम ने कृष्णनंदन झा द्वारा दिए गए परिवाद पत्र को भेजते हुए स्पष्टीकरण पूछा है। उन्होंने कहा है कि किस परिस्थिति में तीन माह तक इसे लंबित रखा गया, इसका कारण बताएं और साथ ही वेतन भुगतान भी बंद करने का आदेश जारी किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।