IPL 2025 Yuzvendra Chahal Hat Trick Rumored Girlfriend RJ Mahvash Reacts God Mode On आईपीएल में चहल ने धड़ाधड़ लिए विकेट, खुशी से झूम उठीं आरजे महवश, पोस्ट कर लुटाया प्यार, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडIPL 2025 Yuzvendra Chahal Hat Trick Rumored Girlfriend RJ Mahvash Reacts God Mode On

आईपीएल में चहल ने धड़ाधड़ लिए विकेट, खुशी से झूम उठीं आरजे महवश, पोस्ट कर लुटाया प्यार

बीते दिनों आईपीएल 2025 में युजवेंद्र चहल ने गदर मचा दिया। क्रिकेटर ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने करियर की दूसरी हैट्रिक लेकर धमाल मचा दिया। चलह ने जैसे ही तीसरा विकेट लिया, न सिर्फ उनके फैंस बल्कि उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश भी खुशी से झूम उठीं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 1 May 2025 08:52 AM
share Share
Follow Us on
आईपीएल में चहल ने धड़ाधड़ लिए विकेट, खुशी से झूम उठीं आरजे महवश, पोस्ट कर लुटाया प्यार

धनश्री वर्मा से तलाक के बाद आरजे महवश, क्रिकेटर युजवेंद्र चहल संग डेटिंग की खबरों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। महवश बेधड़क सोशल मीडिया पर चहल के लिए पोस्ट करती नजर आ रही हैं। ऐसे में अब महवश का एक नया पोस्ट चर्चा में बना हुआ है। इस पोस्ट में महवश, चहल पर प्यार लुटाती नजर आ रही हैं। उनका पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

चहल ने मचाया गदर

दरअसल, बीते दिनों आईपीएल 2025 में युजवेंद्र चहल ने गदर मचा दिया। क्रिकेटर ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने करियर की दूसरी हैट्रिक लेकर धमाल मचा दिया। चलह ने जैसे ही तीसरा विकेट लिया, न सिर्फ उनके फैंस बल्कि उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश भी खुशी से झूम उठीं। महवश ने चहल को लेकर अपना रिएक्शन दिया, जिसकी अब हर तरफ चर्चा हो रही है।

महवश ने लुटाया प्यार

युजवेंद्र चहल की इस शानदार परफॉर्मेंस देख आरजे महवश अपनी खुशी जाहिर करने से खुद को रोक नहीं पाईं। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की जिसमें उन्होंने लिखा, 'भगवान वाला मोड चालू हो गया है क्या? युजी चहल आपकी स्ट्रेंथ वॉरियर वाली है!' महवश का ये पोस्ट कुछ ही मिनटों में वायरल हो गया है। फैंस इस पोस्ट को काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें कि हाल ही में महवश और चहल को एक साथ मैच देखते देखा गया था। दोनों की नजदीकियों को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चाएं हो रही हैं। हालांकि, दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर रिएक्ट नहीं किया है।

 युजवेंद्र चहल आरजे महवश

महवश को पसंद हैं सांवले लड़के

बता दें कि इससे पहले आरजे महवश ने अपने इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने सांवले लड़कों की तारीफ की थी। इस वीडियो में महवश कहती हैं, 'देखिए, गोरे लड़के भी प्यारे होते हैं, पर सांवलों में न वो चाय में अदरक वाली बात है कि अच्छी तो वो ऐसे भी लगती है, पर थोड़ा अदरक हो जाए न तो ओए होए होए। देखिए डस्की और डार्क आदमी समोसे में पनीर की तरह हैं। अगर आपको वो मिल गया है तो आप बहुत भाग्यशाली हैं।' उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया था।

ये भी पढ़ें:मुसलमान तो इस्लाम में...,पहलगाम हमले के बीच वायरल हुआ जगजीत सिंह का वीडियो

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।