Ground Zero Box Office Collection Day 6 Emraan Hashmi Movie Wednesday Earning Kesari 2 Raid 2 Ground Zero Box Office Day 6: पहले हफ्ते ही निकला 'ग्राउंड जीरो' का दम, बुधवार की कमाई कर देगी निराश, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडGround Zero Box Office Collection Day 6 Emraan Hashmi Movie Wednesday Earning Kesari 2 Raid 2

Ground Zero Box Office Day 6: पहले हफ्ते ही निकला 'ग्राउंड जीरो' का दम, बुधवार की कमाई कर देगी निराश

इमरान हाशमी की 'ग्राउंड जीरो' बीएसएफ ऑफिसर नरेंद्र नाथ दुबे पर बनी है। मूवी में इमरान ने नरेंद्र नाथ का रोल प्ले किया है। फिल्म की कमाई की बात करें तो रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस ग्राफ में उछाल देखने को मिला था, लेकिन अब इसका कलेक्शन लोगों को निराश कर रहा है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 1 May 2025 07:10 AM
share Share
Follow Us on
Ground Zero Box Office Day 6: पहले हफ्ते ही निकला 'ग्राउंड जीरो' का दम, बुधवार की कमाई कर देगी निराश

बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी की फिल्म 'ग्राउंड जीरो' 25 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस मूवी में इमरान अपनी रोमांटिक इमेज को तोड़ते हुए एक अलग किरदार में नजर आ रहे हैं। एक तरफ जहां 'ग्राउंड जीरो' की कहानी कई दर्शकों को पसंद आ रही है। तो वहीं, दूसरी तरफ इसे क्रिटिक्स और दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। मूवी में इमरान की एक्टिंग की भी तारीफ हो रही है। ऐसे में अब 'ग्राउंड जीरो' के छठे दिन के कलेक्शन सामने आ चुके हैं। तो चलिए जानते हैं इसने बॉक्स ऑफिस पर कितना कमा लिया।

अजय देवगन की 'रेड 2' से होगा सामना

इमरान हाशमी की 'ग्राउंड जीरो' बीएसएफ ऑफिसर नरेंद्र नाथ दुबे पर बनी है। मूवी में इमरान ने नरेंद्र नाथ का रोल प्ले किया है। 'ग्राउंड जीरो' में दिखाया गया कि कैसे उन्होंने आतंकी गाजी बाबा को मौत के घाट उतारा था। फिल्म की कमाई की बात करें तो रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस ग्राफ में उछाल देखने को मिला था, लेकिन अब इसका कलेक्शन लोगों को निराश कर रहा है। दूसरी तरफ जहां पहले ही अक्षय कुमार की 'केसरी 2' इसके सामने थी। वहीं, अब अजय देवगन की 'रेड 2' से इसका सामना होने वाला है।

कमाई ने किया निराश

पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसने 1.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, अब इसके बुधवार के दिन के कलेक्शन सामने आ चुके हैं। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, 'ग्राउंड जीरो' ने छठे दिन खबर लिखने तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 0.47 लाख रुपये का कलेक्शन कर लिया है। ऐसे में अब इसका टोटल कलेक्शन 7.17 करोड़ रुपये हो चुका है। उम्मीद है कि फाइनल आंकड़े और भी बेहतर होंगे।

डे वाइज देखें 'ग्राउंड जीरो' का कलेक्शन

डे 1- 1.15 करोड़

डे 2- 1.9 करोड़

डे 3- 2.15 करोड़

डे 4- 0.7 लाख

डे 5- 0.8 लाख

डे 6- 0.47 लाख

टोटल कलेक्शन- 7.17करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें:मुसलमान तो इस्लाम में...,पहलगाम हमले के बीच वायरल हुए जगजीत सिंह का वीडियो

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।