ट्रैक्टर की चपेट में आने से वृद्ध की मौके पर मौत
Jaunpur News - थानागद्दी, जौनपुर में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से 65 वर्षीय साइकिल सवार लालजी वर्मा की मौत हो गई। वह शादी का सामान खरीदने बाजार आए थे। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया और शव को...

थानागद्दी, जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी बाजार में गुरुवार को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से साइकिल सवार वृद्ध की मौत हो गयी। पुलिस ने आरोपी चालक को ट्रैक्टर सहित गिरफ्तार कर लिया है और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान 65 वर्षीय लालजी वर्मा निवासी कानुवानी थानागद्दी के रूप में हुई है। वह बाजार में रिश्तेदारी में पड़ी शादी का सामान खरीदने आए थे और साइकिल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान मिट्टी से लदा एक ट्रैक्टर तेज रफ्तार से आया और पीछे से उन्हें कुचलता हुआ निकल गया। हादसे के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई।
मेडिकल स्टोर संचालक दुर्गेश सिंह ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए भाग रहे ट्रैक्टर और चालक को पकड़ लिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह के समय जब बाजार में भीड़ होती है, तब अवैध रूप से मिट्टी लादकर तेज रफ्तार से ट्रैक्टर निकलते हैं, जिससे ऐसी दुर्घटनाएं होती रहती हैं। घटना के बाद बाजार में गमगीन माहौल है। मृतक की बेटी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।