चलते-चलते : कुत्तों में ऊंचे और छोटे मियां का मिलन
या सबसे ऊंचे और छोटे कुत्ते का मिलन न्यूयॉर्क, एजेंसी। बड़े मियां और छोटे

या सबसे ऊंचे और छोटे कुत्ते का मिलन न्यूयॉर्क, एजेंसी। बड़े मियां और छोटे मियां व्यक्तियों का मिलन तो लोगों ने कई बार होते देखा होगा, लेकिन पहली बार कुत्तों का भी इसी तरह मिलन हुआ है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने पहली बार दुनिया के सबसे ऊंचे और छोटे कुत्ते का मिलन करवाया है। रेजिनाल्ड दुनिया का सबसे ऊंचा कुत्ता है, जो एक ग्रेटडेन नस्ल का 7 साल का कुत्ता है। इसकी ऊंचाई 3 फीट 3 इंच है। वहीं, दुनिया के सबसे छोटे कुत्ते का नाम पर्ल है और यह 3.59 इंच (लगभग 9.1 सेंटीमीटर) लंबी चिहुआहुआ नस्ल की 4 साल की फीमेल डॉग है।
ये प्यारी कुत्तों की मुलाकात अमेरिका के इडाहो में रेजिनल्ड के मालिक सैम के घर हुई। सैम ने कहा कि उनका कुत्ता असल में एक बड़ा बच्चा है और छोटे बच्चे जैसा व्यवहार करता है। पर्ल की मालिक वेनेसा ने कहा कि उनकी नन्हीं सी चिहुआहुआ को बड़े कुत्तों से डर नहीं लगता, बल्कि वो उनके साथ खेलना पसंद करती है। जब दोनों मिले, तो पर्ल बिलकुल निडर थी और रेजिनल्ड उससे उलझन में था कि ये क्या चीज है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।