ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत, कोहराम
Kausambi News - एयरपोर्ट थाने के भगवतपुर ब्लॉक के पीछे डीएफसी रेलवे लाइन के किनारे एक अधेड़ व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव मिला। मृतक 55 वर्षीय शंकर लाल मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता था। परिवार ने उसकी खोजबीन की,...

एयरपोर्ट थाने के भगवतपुर ब्लॉक के पीछे बुधवार शाम डीएफसी रेलवे लाइन के किनारे अधेड़ उम्र के व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव पड़ा मिला। इसकी जानकारी लोगों को हुई तो मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव का शिनाख्त कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पूरामुफ्ती थाने के शेख सरवा गांव निवासी 55 वर्षीय शंकर लाल मजदूरी कर परिवार का गुजारा करता था। बुधवार शाम वह संदिग्ध दशा में लापता हो गया। परिजन उसकी खोजबीन करते रहे। इसी दौरान जानकारी मिली कि एयरपोर्ट थाने के भगवतपुर ब्लॉक के पीछे डीएफसी लाइन के किनारे अधेड़ का क्षत विक्षत शव पड़ा है।
सूचना के बाद एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजन रोते बिलखते बदहवास हालत में घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक के बेटे सूरज कुमार ने थाने में तहरीर दी। थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह का कहना है कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।