Colonel s Cup Boxing Championship Concludes Brightland School Emerges Victorious कर्नल्स कप का ब्राइटलैण्ड बना विजेता, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsColonel s Cup Boxing Championship Concludes Brightland School Emerges Victorious

कर्नल्स कप का ब्राइटलैण्ड बना विजेता

Agra News - -13वां कर्नल्स कप जिलास्तरीय मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता का समापन समारोह आगरा। कर्नल्स ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराThu, 1 May 2025 09:52 PM
share Share
Follow Us on
कर्नल्स कप का ब्राइटलैण्ड बना विजेता

-13वां कर्नल्स कप जिलास्तरीय मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता का समापन समारोह आगरा। कर्नल्स ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल में चल रही चार दिवसीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता का समापन हो गया। 13वां कर्नल्स कप : जिलास्तरीय मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता में कर्नल्स ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल विजेता बना। विद्यालय के मुक्केबाजों ने सर्वाधिक 65 अंक प्राप्त कर सभी विद्यालयों को पीछे छोड़ दिया। आयोजन समिति के अध्यक्ष कर्नल अपूर्व त्यागी ने बताया कि 13वां कर्नल्स कप जिला एमच्योर मुक्केबाज़ी संघ के साथ मिलकर आयोजित किया गया। समापन समारोह में आगरा जिला एमच्योर मुक्केबाज़ी संघ के मुख्य संरक्षक गजेंद्र सिंह ने मुक्केबाज़ों को प्रोत्साहित करते हुए खेल को अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया।

प्रतियोगिता में कर्नल्स ब्राइट्लैण्ड पब्लिक स्कूल ने 7 स्वर्ण पदक, 10 रजत पदक एवं 6 कांस्य पदक अर्जित कर 65 अंकों के साथ प्रथम स्थान, माही इंटरनेशनल स्कूल ने 4 स्वर्ण पदक, 5 रजत पदक एवं 6 कांस्य पदक अर्जित कर 42 अंकों के साथ द्वितीय स्थान व आल सैट्स स्कूल ने 2 स्वर्ण पदक, 5 रजत पदक एवं 8 कांस्य पदक अर्जित कर 37 अंर्को के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। आयोजन समिति की अध्यक्ष रुबीना खानम ने बताया कि प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज़ सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल के दिव्यांश कुमार, उदयीमान मुक्केबाज़ का खिताब सेंट एंड्र्ज पब्लिक स्कूल के प्रथम शर्मा को दिया गया। निर्णायकों के रूप में रविकांत शर्मा, विजय प्रकाश, विवेक शर्मा, श्रीकांत चौधरी, रिशि भदौरिया, राहुल ठाकुर, अतुल कुमार, ईशान सिद्दिकी, आकाश यादव, मोहित कुमार एवं मनोज राजपूत मौजूद रहे। इस मौके पर निदेशक दीपिका त्यागी, उप-प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिह चाहर, दीपक मिस्त्री, यास्मिन अंजुम, असलम खान, राहुल कुमार, राहुल दुबे, आदित्य कुमार, यश गोयल, प्रशांत शर्मा, जय प्रकाश शर्मा, यश तिवारी मौजूद रहे। फोटो है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।