UP College Begins Written Exams for Undergraduate and Postgraduate Students यूपी कालेज में शुरू हुई सेमेस्टर परीक्षाएं, Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsUP College Begins Written Exams for Undergraduate and Postgraduate Students

यूपी कालेज में शुरू हुई सेमेस्टर परीक्षाएं

Varanasi News - वाराणसी में यूपी कॉलेज में गुरुवार से स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं की सम सेमेस्टर परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा सुबह और दोपहर की दो पालियों में आयोजित की गई। सभी छात्रों को परीक्षा केंद्र पर समय से पहले...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 2 May 2025 02:16 AM
share Share
Follow Us on
यूपी कालेज में शुरू हुई सेमेस्टर परीक्षाएं

वाराणसी, संवाद। यूपी कॉलेज में गुरुवार से स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं की सम सेमेस्टर की लिखित परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा सुबह 7.30 से 9.30 और 11 से एक बजे तक दो पालियों में कराई गई। परीक्षा का पहला दिन होने से केंद्र पर सुबह 6 बजे से ही छात्र जमा होने लगे थे। परीक्षा से आधे घंटे पहले सभी को प्रवेश दिया गया। परीक्षा 30 मई तक चलेगी। नतीजे 15 जून तक घोषित होंगे। पहले दिन की परीक्षा के मद्देनजर प्राचार्य प्रो. धर्मेंद्र कुमार सिंह सभी परीक्षा कक्षों में चक्रमण करते रहे। फ्लाइंग स्क्वायड और प्राक्टोरियल बोर्ड ने भी छात्रों की जांच की।

प्राचार्य ने बताया कि परीक्षा के साथ कोडिंग-डिकोडिंग और मूल्यांकन का कार्य भी चलेगा। ताकि तय तिथि तक सभी परीक्षाफल घोषित कर दिए जाएं। प्राचार्य प्रो. सिंह ने बताया कि कॉलेज में प्रदेश सरकार के एकेडमिक कैलेंडर का पूरी तरह पालन किया जा रहा है। काॉलेज में 16 जनवरी से 20 अप्रैल तक कक्षाओं का संचालन हुआ। कोर्स पूरा होने के बाद प्रायोगिक परीक्षाएं कराई गई। सभी प्रायोगिक परीक्षाएं समाप्त हो गई हैं। अब लिखित परीक्षा कराई जा रही है। शुक्रवार से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन शुरू होगा। जिन विषयों की परीक्षाएं होती जाएगी, उनके रिजल्ट घोषित होते जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।