परीक्षाओं के बीच समय सारिणी में बड़ा बदलाव
Gorakhpur News - गोरखपुर के दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय में सम सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव किया गया है। कई परीक्षाओं को स्थगित कर नई तिथियां निर्धारित की गई हैं। चार, 14 और 15 मई की परीक्षाएं...

गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय और सम्बद्ध महाविद्यालयों में जारी सम सेमेस्टर व वार्षिक परीक्षाओं के बीच कई तिथियों पर होने वाली परीक्षाओं की तिथि में संशोधन किया गया है। डीडीयू प्रशासन ने सम्बंधित परीक्षाओं के लिए नई तिथियां भी घोषित कर दी है। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के कारण इन परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। डीडीयू के परीक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक 4, 14 और 15 मई को आयोजित सम सेमेस्टर की सभी परीक्षाओं की तिथि में बदलाव किया गया है। चार मई को होने वाली परीक्षाएं अब पूर्व निर्धारित समय पर 11 मई को होंगी।
इसी तरह 14 मई की परीक्षाएं 3 जून को और 15 मई को होने वाली परीक्षाएं अब 4 जून को होंगी। इसी तरह 21 मई को दोपहर 1 से 4 बजे तक होने वाली परीक्षाएं अब 28 मई को होंगी। 21 मई को सुबह 8 से 11 बजे के बीच होने वाली परीक्षाएं 29 मई को होंगी। माइनर पेपर एईडीयू 201, एईडीयू 202, एईडीयू 2023 की परीक्षाएं 31 मई को दोपहर 2:30 से 4 बजे तक होनी थीं। अब ये परीक्षाएं 2 जून को दोपहर 2:30 से 4 बजे तक होंगी। वार्षिक परीक्षाओं की सारिणी में भी बदलाव वार्षिक परीक्षा-2025 के व्यक्तिगत/संस्थागत/भूतपूर्व/अंकसुधार/बैक की परीक्षाओं की तिथि में भी बदलाव किया गया है। चार मई को होने वाली परीक्षाएं 11 मई को, 14 मई को होने वाली परीक्षाएं 23 मई को और 15 की परीक्षाएं अब 26 मई को संपन्न होंगी। इन विषयों की जारी हुई समय-सारिणी विश्वविद्यालय में स्ववित्तपोषित माध्यम से संचालित तीन विषयों की परीक्षा के लिए समय-सारिणी जारी कर दी गई है। एमएस (एआई), बीसीए (एमएल एंड डीसी), बीसीए (आईओटी) के सम सेमेस्टर की समय सारिणी वेबसाइट पर उपलब्ध है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।