सीएचसी पर संस्थागत प्रसव में न हो कोई लापरवाही: सीएमओ
Gorakhpur News - गोरखपुर में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की सेवाओं को बेहतर बनाने पर जोर दिया गया। सीएमओ ने गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और उरुवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण...

गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक विकास भवन सभागार में हुई। जिला विकास अधिकारी राज मणि वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिले भर के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की सेवाओं को बेहतर बनाने पर जोर दिया गया। इसी क्रम में सीएमओ ने भी गुरुवार को गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और उरुवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। सीएमओ डॉ. राजेश झा ने बताया की सामान्य बीमारियों की स्क्रीनिंग और इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे। सिर्फ विशेषज्ञ सेवाओं के लिए ही जिला अस्पताल और बीआरडी मेडिकल कॉलेज या एम्स गोरखपुर जैसे उच्च संस्थान में पहुंचने की आवश्यकता है।
वहीं, दूसरी तरफ सीएमओ ने गुरुवार को गोला सीएचसी और उरुवा पीएचसी का निरीक्षण किया। उन्होंने दोनों अस्पतालों में संस्थागत प्रसव की सेवाएं बेहतर बनाने के निर्देश दिए। गोला सीएचसी में निरीक्षण के दौरान कई उपकरणों की कमी पाए जाने पर सीएमओ ने अधीक्षक से डिमांड अतिशीघ्र भेजने को कहा। सीएमओ ने कहा कि अस्पताल में किसी भी प्रकार के उपकरण की कमी नहीं रहनी चाहिए। उरुवा पीएचसी के निरीक्षण के दौरान मरीजों की काफी भीड़ मिली। वहां भवन की खराब स्थिति को देखते हुए सीएमओ ने अतिशीघ्र मरम्मत करवाने का निर्देश दिया। सीएचसी-पीएचसी पर लगेगी ऑटोएनलाइजर व सीबीसी जांच मशीन जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिला अस्पताल के नवागत प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय का स्वागत भी किया गया। साथ ही सीएमओ ने स्वास्थ्य विभाग के भावी कार्ययोजनाओं की जानकारी दी। बताया कि जिले के सभी सीएचसी पीएचसी पर आटोएनलाइजर व सीबीसी जांच की मशीन लगाई जा रही है। इससे मरीजों को नजदीक में सभी प्रमुख जांचों की सुविधा मिल जाएगी। इसके अलावा जिला चिकित्सालय में डेंटल लैब बनाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।