Jitan Ram Manjhi asked Tejashwi, who was ruling 30 years ago attacked RJD on credit politics जीतनराम मांझी ने तेजस्वी से पूछा, 30 साल पहले किसका राज था? क्रेडिट पॉलिटिक्स पर RJD को लपेटा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJitan Ram Manjhi asked Tejashwi, who was ruling 30 years ago attacked RJD on credit politics

जीतनराम मांझी ने तेजस्वी से पूछा, 30 साल पहले किसका राज था? क्रेडिट पॉलिटिक्स पर RJD को लपेटा

जातीय जनगणना का श्रेय लेने की होड़ के बीच जीतनराम मांझी ने तेजस्वी यादव से पूछा है कि तीस साल पहले बिहार और केंद्र में किसकी सरकार थी।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 2 May 2025 06:30 AM
share Share
Follow Us on
जीतनराम मांझी ने तेजस्वी से पूछा, 30 साल पहले किसका राज था? क्रेडिट पॉलिटिक्स पर RJD को लपेटा

बिहार के पूर्व सीएम और नरेंद्र मोदी सरकार में एमएसएमई मंत्री जीतनराम मांझी ने जातीय जनगणना पर चल रही क्रेडिट पॉलिटिक्स पर प्रहार किया है। उन्होंने तेजस्वी यादव से पूछा है कि तीस साल पहले बिहार और केंद्र में किसकी सरकार थी। यह भी कहा है कि कोई चाहे कुछ भी कह ले लेकिन, पीएम नरेंद्र मोदी ही जातीय जनगणना करा सकते हैं। कास्ट सेंसस की श्रेय लेने की होड़ के बीच मांझी के इस बयान से बिहार की सियासी सरगर्मी और बढ़ सकती है।

जातीय जनगणना का ऐलान किए जाने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि तीस साल से उनकी पार्टी इसकी मांग करती आ रही है। 17 महीने की सरकार के दौरान बिहार में जातीय सर्वे हुआ और देश में जातीय जनगणना कराने की मांग करते रहे। सरकार ने हमारी मांग के दबाव में यह निर्णय लिया। राजद ने पटना में पटाखा फोड़कर और पोस्टरबाजी कर कहा कि यह फैसला लालू यादव और समाजवादियों की जीत है।

हम प्रमुख जीतनराम मांझी ने इस पर पलटवार किया है। उन्होंने पूछा है कि अगर तीस साल से मांग कर रहे थे को कराए क्यों नहीं। तीस साल पहले किसकी सरकार थी। साल 2014 तक उनकी सरकार थी। करा लेते फिर कहते। उन्होंने कहा कि ये लोग कुछ करते नहीं हैं, सिर्फ चिल्लाते रहते हैं। चाहते तो अपनी सरकार रहते जातीय जनगणना करा लेते उस समय तो नरेंद्र मोदी नहीं थे।