बिहार विधानसभा चुनाव में ताल ठोंकेगी सुभासपा, गृहमंत्री शाह से मिले ओपी राजभर; सीटों पर हुई चर्चा
नवंबर में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में सुभासपा भी दांव आजमाएगी। इसको लेकर गुरुवार को सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।

नवंबर में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में सुभासपा भी दांव आजमाएगी। इसको लेकर गुरुवार को सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान उत्तर प्रदेश के विभिन्न राजनीतिक मुद्दों के साथ ही आगामी बिहार के विधानसभा चुनावों को लेकर भी दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई। सुभासपा बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन के साथ मिलकर ताल ठोंकना चाहती है और राजभर इसकी पहले ही घोषणा कर चुके हैं। ऐसे में बिहार विधान सभा चुनाव में सुभासपा ने सीटों की मांग गृहमंत्री से की।
बिहार में पिछड़ी जातियों को एकजुट करने के विपक्षी प्रयास के बीच एनडीए की ओर से इन्हें अपने पाले में करने की जोर-अजमाइश की जा रही है। पूर्वांचल में भर व राजभर जाति के लोगों पर पार्टी का प्रभाव है। ऐसे में वह अब बिहार में भी अपना जनाधार बनाना चाहती है। उन्होंने जातीय जनगणना करने के फैसले पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया। करीब एक घंटे तक दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई। राजभर ने उम्मीद जताई कि उनकी पार्टी एनडीए को बिहार में और मजबूत बनाने का काम करेगी। उनके साथ पार्टी के प्रधान महासचिव अरुण राजभर भी मौजूद रहे।