मांगों को लेकर संविदा कर्मियों ने किया धरना-प्रदर्शन
Lakhimpur-khiri News - अपनी मांगों को लेकर संविदा बिजली कर्मियों ने विद्युत वितरण खंड द्वितीय कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया।पावर कॉरपोरेशन एवं इसके सहयोगी निगमों द्वारा आ

गोला गोकर्णनाथ। अपनी मांगों को लेकर संविदा बिजली कर्मियों ने विद्युत वितरण खंड द्वितीय कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। पावर कॉरपोरेशन एवं इसके सहयोगी निगमों द्वारा आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे कर्मचारियों का कार्य के अनुरूप अनुबन्ध न करने और 18000 वेतन निर्धारित न करने, मानक से कम कर्मचारियों को तैनात कर कार्य कराने, उच्च प्रबन्धन के आदेश का उल्लंघन कर कर्मचारियों की छंटनी करने, 55 वर्ष का हवाला देकर कर्मचारियों को कार्य से हटाने, हटाए गए कर्मचारियों के बकाए वेतन का भुगतान न करने, भुगतान किए बगैर छंटनी के नाम पर हटाए गए कर्मचारियों के बकाए वेतन का भुगतान कराते हुए उन्हें कार्य पर वापस न लेने, नियम विरुद्ध फेसियल एटेंडेंस लगाने के लिए दबाव बनाने, घायल कर्मचारियों का कैशलेस इलाज न कराने, ईपीए घोटाले की जांच न कराने की मांग की।
किसी कर्मचारी की छंटनी की गई तो उसी क्षण प्रबन्ध निदेशक कार्यालय से लेकर विद्युत उपकेन्द्रों तक पर विरोध प्रदर्शन शुरू करने का निर्णय लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।