Video: खुल गए केदारनाथ धाम के कपाट, दर्शन के लिए बाबा के भक्तों की जुटी भीड़
Kedarnath opening date: केदारनाथ के कपाट खुलने से पहले गुरुवार को मंदिर को फूलों से भव्य तरीके से सजाया गया। मंदिर के कपाट शुक्रवार सुबह सात बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैK।

Kedarnath dhan opening date: केदारनाथ धाम में कपाटोत्सव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शुक्रवार सुबह 7 बजे बाबा केदारनाथ मंदिर के कपाट देश-विदेश के श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए हैं। केदारनाथ मंदिर को गुजरात और ऋषिकेश के फूल विक्रेताओं ने 108 कुंतल फूलों से भव्य तरीके से सजाया है। केदारनाथ धाम खुलने का लाइव प्रसारण भी किया गया। बाबा के दर्शन के लिए भक्तों की भारी संख्या में भीड़ जुटी है।
हिमालय स्थित भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने को लेकर केदारघाटी के साथ ही सम्पूर्ण देश-विदेश के भक्तों में उत्साह है। शुक्रवार को सुबह 7 बजे मंदिर का मुख्य द्वार खोला गया। जबकि इसके कुछ ही समय बाद गर्भ गृह खोल दिया गया। इसके साथ ही भक्तों को बाबा केदार के साथ ही अखंड ज्योति के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा।
देख सकेंगे लाइव प्रसारण-
आकाशवाणी दून केंद्र की कार्यक्रम प्रमुख मंजुला नेगी ने बताया कि पहली बार चारधाम के कपाट खुलने का सीधा प्रसारण किया जा रहा है। 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलने का सीधा आंखों देखा हाल सफलतापूर्वक प्रसारित किया जा चुका है। दो मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने पर आकाशवाणी से लाइव प्रसारण किया जाएगा। बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने पर चार मई को भी लाइव प्रसारण किया जाएगा। चारधाम प्रसारण को ओटीटी वेव प्लेटफॉर्म, आकाशवाणी दिल्ली के नेशनल नेटवर्क, ऑफिशियल यू ट्यूब लाइव स्ट्रीमिंग, आराधना चैनल और मोबाइल ऐप न्यूज ऑन एयर पर भी प्रसारित किया जाएगा।
चारधाम यात्रा: चारधाम यात्रा का औपचारिक शुभारंभ ऋषिकेश से शनिवार को होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। आयोजन में शामिल देश-दुनिया के तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों को पहाड़ के पारंपरिक गढ़ भोज के रूप में भड्डू की दाल और भात परोसा जाएगा।