Delhi NCR weather changed day starts with rain and winds in many parts दिल्ली-एनसीआर में बदली फिजा, कई हिस्सों में झमाझम बारिश संग हुई दिन की शुरुआत, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsDelhi NCR weather changed day starts with rain and winds in many parts

दिल्ली-एनसीआर में बदली फिजा, कई हिस्सों में झमाझम बारिश संग हुई दिन की शुरुआत

दिल्ली-एनसीआर में आज मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। दिल्ली और आसपास के इलाकों के कई हिस्सों में आज सुबह से ही आसमान में तेज गरज और तेज हवाओं के साथ रुक-रुक कर झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई थी।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 2 May 2025 05:29 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली-एनसीआर में बदली फिजा, कई हिस्सों में झमाझम बारिश संग हुई दिन की शुरुआत

दिल्ली-एनसीआर में आज मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। दिल्ली और आसपास के इलाकों के कई हिस्सों में आज सुबह से ही आसमान में तेज गरज और तेज हवाओं के साथ रुक-रुक कर झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई थी। इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

आईएमडी के अनुसार, शुक्रवार को तेज आंधी भी आ सकती है। 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, दो मई से एक नए पश्चिमी विक्षोभ के आने से केरल, पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश संभव है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, राजस्थान में धूल भरी आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। पहले आईएमडी ने तीन दिन का येलो अलर्ट जारी किया था, लेकिन अब केवल शुक्रवार के लिए अलर्ट जारी किया है। इस बीच गुरुवार को अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस रहा। न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री रहा, यह सामान्य से 2.1 डिग्री अधिक है।

वायु गुणवत्ता में सुधार के कारण ग्रैप के प्रतिबंध हटाए : दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता में सुधार के मद्देनजर ग्रैप के अंतर्गत पहले चरण के प्रतिबंधों को हटा दिया गया है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने बताया कि गुरुवार को एक्यूआई 184 दर्ज किया गया, जो ‘सुधार’ श्रेणी में आता है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है।