Nepali Girl student of KIIT University found dead in hostel KIIT यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में मृत मिली एक और नेपाली छात्रा, पुलिस को सुसाइड का संदेह, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsNepali Girl student of KIIT University found dead in hostel

KIIT यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में मृत मिली एक और नेपाली छात्रा, पुलिस को सुसाइड का संदेह

पुलिस आयुक्त एस देवदत्त सिंह ने कहा कि लड़की परिसर में अपने हॉस्टल के कमरे में मृत पाई गई और संदेह है कि उसने आत्महत्या की है।

Madan Tiwari हिन्दुस्तान टाइम्स, देबब्रत मोहंतीThu, 1 May 2025 11:03 PM
share Share
Follow Us on
KIIT यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में मृत मिली एक और नेपाली छात्रा, पुलिस को सुसाइड का संदेह

भुवनेश्वर के कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (केआईआईटी) में गुरुवार शाम को एक नेपाली स्नातक छात्रा अपने हॉस्टल के कमरे में मृत पाई गई। तीन महीने से भी कम समय में ऐसा दूसरा मामला है। भुवनेश्वर के पुलिस आयुक्त एस देवदत्त सिंह ने कहा कि लड़की परिसर में अपने छात्रावास के कमरे में मृत मिली है और संदेह है कि उसने आत्महत्या की है। आत्महत्या करने के पीछे क्या कारण हो सकते हैं, यह अभी साफ नहीं हो सका है।

छात्रा कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रही थी और नेपाल के बीरगंज इलाके की रहने वाली थी। सिंह ने बताया कि पुलिस केआईआईटी कैंपस पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है। कैंपस में यह मौत तीन महीने से भी कम समय में हुई है, जब 20 वर्षीय नेपाली छात्रा ने अपने सहपाठी द्वारा कथित ब्लैकमेल के बाद आत्महत्या कर ली थी। बाद में कुछ फैकल्टी सदस्यों द्वारा नेपाली छात्रों पर नस्लीय और अपमानजनक टिप्पणी करने के कारण यह बड़ा संकट बन गया।

आरोपी, तीसरे वर्ष के बीटेक छात्र अदविक श्रीवास्तव को बाद में भुवनेश्वर पुलिस ने शहर के हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया था। उस समय विश्वविद्यालय को मामले से निपटने के तरीके के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा था। विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने 1,000 से अधिक नेपाली छात्रों को परिसर छोड़ने का आदेश दिया था। इसके बाद विदेश मंत्रालय को हस्तक्षेप तक करना पड़ा था।

मामले की जांच करने वाले राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने विश्वविद्यालय को उन घटनाओं के लिए जिम्मेदार ठहराया, जिसके कारण उसने आत्महत्या कर ली। एनएचआरसी ने कहा कि पीड़िता का यौन उत्पीड़न आरोपियों द्वारा किया गया था और उसके बाद विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय संबंध कार्यालय द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने के कारण उसने आत्महत्या कर ली। एनएचआरसी ने अपनी रिपोर्ट में ओडिशा के मुख्य सचिव को अगले 4 सप्ताह में कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा, साथ ही भुवनेश्वर पुलिस आयुक्त को नेपाली छात्रा की आत्महत्या के मामले में अद्यतन जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा था।