14-Year-Old Girl Found in Haryana After 22 Days Allegations of Sale for 9 Lakhs 22 दिन बाद किशोरी बरामद, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri News14-Year-Old Girl Found in Haryana After 22 Days Allegations of Sale for 9 Lakhs

22 दिन बाद किशोरी बरामद

Lakhimpur-khiri News - मैगलगंज क्षेत्र से 22 दिन पूर्व लापता 14 वर्षीय नाबालिग लड़की को पुलिस ने हरियाणा से बरामद किया। पिता का आरोप है कि बेटी को 9 लाख में बेचने की साजिश थी। लड़की को गांव के युवक रामबाबू ने बहला-फुसलाकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 1 May 2025 11:07 PM
share Share
Follow Us on
22 दिन बाद किशोरी बरामद

मैगलगंज। थाना मैगलगंज क्षेत्र के एक गांव से 22 दिन पूर्व रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हुई 14 वर्षीय नाबालिग लड़की को पुलिस ने सकुशल हरियाणा प्रांत से बरामद कर लिया है। पिता का आरोप है कि उसकी बेटी को हरियाणा ले जाकर नौ लाख में बेचने की साजिश थी। पीड़िता के पिता ने मैगलगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि उसकी नाबालिग पुत्री को गांव का ही एक सजातीय युवक रामबाबू निवासी दीक्षितपुर बहला-फुसलाकर कहीं भगा ले गया है। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उसके आधार पर तफ्तीश शुरू की और मोबाइल सर्विलांस के आधार पर लड़की को ट्रेस कर लिया और दबिश देकर 22 दिन बाद किशोरी को हरियाणा प्रांत के करनाल से सकुशल बरामद कर लिया।

आरोपी युवक रामबाबू को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा बरामदगी के बाद नाबालिग किशोरी को गुरुवार को आवश्यक चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा गया, जहां मेडिकल प्रक्रिया पूरी करने के उपरांत किशोरी को कोर्ट में 164 के अंतर्गत बयान दर्ज कराने के लिए प्रस्तुत किया गया। इधर, युवती के पिता ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को करनाल में 9 लाख रुपये में बेचने की साजिश रची गई। उसे कहीं बात नहीं करने दिया जाता है। प्रभारी निरीक्षक मैगलगंज रमेश चंद्र पांडेय ने बताया कि किशोरी को कोर्ट में पेश कर दिया गया है लड़की के बयानों के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।