made in india will be popular in america amidst trump s tariff war ट्रंप के टैरिफ वॉर के बीच अमेरिका में बजेगा मेड इन इंडिया का डंका, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़made in india will be popular in america amidst trump s tariff war

ट्रंप के टैरिफ वॉर के बीच अमेरिका में बजेगा मेड इन इंडिया का डंका

ट्रंप के टैरिफ वॉर के बीच अमेरिका में मेड इन इंडिया का डंका बजेगा। अमेरिकियों के हाथों में ज्यादातर आईफोन भारत के बने होंगे। एप्पल के सीईओ टिम कुक ने कहा कि अमेरिका में बिकने वाले ज्यादातर आईफोन भारत में बने होंगे।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 May 2025 06:13 AM
share Share
Follow Us on
ट्रंप के टैरिफ वॉर के बीच अमेरिका में बजेगा मेड इन इंडिया का डंका

ट्रंप के टैरिफ वॉर के बीच अमेरिका में मेड इन इंडिया का डंका बजेगा। अमेरिकियों के हाथों में ज्यादातर आईफोन भारत में बने होंगे। एप्पल के सीईओ टिम कुक ने गुरुवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अमेरिका में बिकने वाले ज्यादातर आईफोन भारत में बने होंगे। एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि चीन में बने आईफोन अभी भी अमेरिकी शिपमेंट का बड़ा हिस्सा हैं, लेकिन ट्रंप प्रशासन द्वारा लगाए गए टैरिफ और चीन के जवाबी टैरिफ के बाद भारत में उत्पादन बढ़ा है।

90 करोड़ डॉलर का नुकसान

एप्पल ने पहली तिमाही में उम्मीद से बेहतर कमाई की रिपोर्ट दी, लेकिन कुक ने चेतावनी दी कि मौजूदा टैरिफ की वजह से कंपनी को इस तिमाही में 90 करोड़ डॉलर का नुकसान हो सकता है। उन्होंने कहा, "हम टैरिफ के असर का सही अंदाजा नहीं लगा सकते, क्योंकि तिमाही खत्म होने से पहले और टैरिफ लग सकते हैं। अगर मौजूदा टैरिफ दरें नहीं बदलतीं तो हमारी लागत में 90 करोड़ डॉलर का इजाफा होगा।"

कुक ने यह भी बताया कि अमेरिका में बिकने वाले iPad, Mac, Apple Watch और AirPods जैसे उत्पादों का ज्यादातर हिस्सा वियतनाम में बनेगा।

ये भी पढ़ें:iPhone यूजर्स खुशखबरी, आईफोन में चलेगा Gemini AI, जल्द मिलेगा सपोर्ट
ये भी पढ़ें:iPhone के करोड़ों यूजर्स खतरे में, ऐप्पल ने भेजा वार्निंग मैसेज, डिटेल

भारत में बढ़ रही है एप्पल की उत्पादन क्षमता

पिछले साल एप्पल ने भारत में 22 अरब डॉलर मूल्य के आईफोन असेंबल किए, जो पिछले साल के मुकाबले 60% ज्यादा है। यह कदम कंपनी के चीन को मैन्युफैक्चरिंग सेंटर के रूप में छोड़ने की रणनीति को दिखाता है। ट्रंप प्रशासन ने स्मार्टफोन और कंप्यूटर जैसे उत्पादों को फेंटेनाइल मुद्दे पर चीन पर दबाव बनाने के लिए लगाए गए 20% अलग टैरिफ से अस्थायी छूट दी थी, लेकिन यह छूट अब खत्म हो गई है।

भारत के स्मार्टफोन बाजार में एप्पल की 8% हिस्सेदारी है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2024 में कंपनी के उत्पादों की बिक्री (ज्यादातर आईफोन) लगभग 8 अरब डॉलर तक पहुंच गई।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।