PNB हाउसिंग फाइनेंस में हो सकती है बड़ी ब्लॉक डील, 2600 करोड़ रुपये के शेयर बेच सकता है कार्लाइल
कार्लाइल ग्रुप की इकाई ब्लॉक डील में पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी के 27.1 मिलियन तक शेयर ऑफर कर सकती है। ट्रांजैक्शन के लिए फ्लोर प्राइस 960 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। डील की टोटल वैल्यू 2604 करोड़ रुपये तक हो सकती है।

हाउसिंग फाइनेंस कंपनी, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड में शुक्रवार को एक ब्लॉक डील हो सकती है। इस बड़ी डील में प्राइवेट इक्विटी फर्म कार्लाइल ग्रुप की इकाई, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के शेयर बेचेगी। ब्लॉक डील के जरिए क्वॉलिटी इनवेस्टमेंट होल्डिंग्स 308 मिलियन डॉलर (2604 करोड़ रुपये) तक के शेयर बेचना चाहती है। पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के शेयर बुधवार 30 अप्रैल 2025 को 1010.20 रुपये पर बंद हुए हैं।
960 रुपये है ट्रांजैक्शन का फ्लोर प्राइस
कार्लाइल ग्रुप की इकाई ब्लॉक डील में हाउसिंग फाइनेंस कंपनी के 27.1 मिलियन (2.71 करोड़) तक शेयर ऑफर कर रही है, जो कि टोटल आउटस्टैंडिंग इक्विटी का करीब 10.4 पर्सेंट है। इस ट्रांजैक्शन के लिए फ्लोर प्राइस 960 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, जो कि 30 अप्रैल 2025 के क्लोजिंग लेवल से 5 पर्सेंट के डिस्काउंट पर है। पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1201.45 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 615.65 रुपये है। हाउसिंग फाइनेंस कंपनी का मार्केट कैप 26250 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।
पांच साल में 521% चढ़ गए हैं हाउसिंग फाइनेंस कंपनी के शेयर
पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (PNB Housing Finance) के शेयर पिछले पांच साल में 521 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। हाउसिंग फाइनेंस कंपनी के शेयर 30 अप्रैल 2020 को 162.44 रुपये पर थे। पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के शेयर 30 अप्रैल 2025 को बीएसई में 1010.20 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले चार साल में कंपनी के शेयरों में 227 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। पिछले तीन साल में पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के शेयर 223 पर्सेंट उछले हैं। वहीं, दो साल में कंपनी के शेयरों में 127 पर्सेंट की तेजी आई है। पिछले एक साल में हाउसिंग फाइनेंस कंपनी के शेयरों में करीब 27 पर्सेंट की तेजी आई है। वहीं, इस साल अब तक पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के शेयर 11 पर्सेंट उछले हैं।