Workshop on Textile Sewing and Design Begins at Dr B R Ambedkar University छात्राओं को मिला सिलाई मशीन के प्रयोग का ज्ञान, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsWorkshop on Textile Sewing and Design Begins at Dr B R Ambedkar University

छात्राओं को मिला सिलाई मशीन के प्रयोग का ज्ञान

Agra News - आगरा के डॉ. भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। टेक्सटाइल सिलाई और डिजाइन पर ध्यान केंद्रित करते हुए, छात्रों को सिलाई मशीन के विभिन्न भागों और तकनीकों के बारे...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराThu, 1 May 2025 09:20 PM
share Share
Follow Us on
छात्राओं को मिला सिलाई मशीन के प्रयोग का ज्ञान

आगरा। डॉ. भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान संस्थान में तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। टेक्सटाइल सिलाई और डिजाइन विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। शुभारंभ निदेशक प्रो. अर्चना सिंह ने किया। डॉ. अनुपमा गुप्ता एवं डॉ. प्रीती यादव के संयोजन में आयोजित हो रही कार्यशाला में उषा कंपनी की बबीता जैन और वृज किशोर द्वारा सिलाई मशीन के विभिन्न भागों एवं सिलाई की विविध तकनीकों की जानकारी दी। इसके साथ ही ड्राफ्टिंग, नई टेक्नोलॉजी युक्त मशीनों के संचालन, पिको, बटन लगाना, काज करना एवं सामान्य परिधानों को डिजाइनर परिधानों में रूपांतरित करने के व्यावहारिक प्रशिक्षण भी छात्राओं को प्रदान किए गए।

छात्राओं ने कार्यशाला में नाप लेना, ड्राफ्टिंग करना, स्टिचिंग करना एवं डिज़ाइनिंग की बारीकियां सीखी। डॉ. रश्मि शर्मा, डॉ. ममता सारस्वत, डॉ. नेहा सक्सेना, डॉ. दीप्ति सिंह, प्रिया यादव, डॉ. कविता एवं कनुप्रिया मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।