दुष्कर्म, हत्या में कार्रवाई न होने एसएसपी से मिले बसपा नेता
Etah News - बसपा का एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार के साथ एसएसपी से मिला और दुष्कर्म एवं हत्या के मामले में कार्रवाई की मांग की। आरोप है कि पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है। कुछ दिन पहले महिला का शव उसके...

दुष्कर्म, हत्या करने के मामले में कार्रवाई न होने पर बसपा का एक प्रतिनिधिमंडल परिवार को साथ लेकर एसएसपी से जाकर मिले और मामले में कार्रवाई की मांग की है। आरोप लगाए हैं कि पुलिस मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है। बता दें कि कुछ दिन पहले थाना निधौलीकलां के एक गांव निवासी महिला का शव कमरे में पड़ा मिला था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम गृह भेजा था। घरवालों ने रेप के बाद हत्या करने का आरोप लगाया था। मामले में पुलिस कार्रवाई नहीं की गई है। गुरूवार को बहुजन समाज पार्टी का प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिवार को साथ लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे।
मामले में एसएसपी से जाकर शिकायत की। शिकायत में बताया है कि महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या हुई थी उसमें पुलिस ने अभी तक एफआईआर नहीं लिखी है। मामले में कार्रवाई की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मंत्री राजवीर सिंह, बीएसपी जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी ,पूर्व लोकसभा प्रत्याशी एडवोकेट मोहम्मद इरफान, जिला प्रभारी विजय बहादुर सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह, दीपक यादव बॉबी, नीरज यादव, अरविंद कुमार, विजय सिंह ठेकेदार, राजेश जाटव सहित बीएसपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।