Successful Strike in Hathras Against Terrorism Trade and Social Groups Unite उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल व सामाजिक संस्थाओं के आह्वान पर बंद रहा सफल, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsSuccessful Strike in Hathras Against Terrorism Trade and Social Groups Unite

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल व सामाजिक संस्थाओं के आह्वान पर बंद रहा सफल

Hathras News - उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल और सामाजिक संस्थाओं के आह्वान पर हाथरस में बंद सफल रहा। पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा हिंदू पर्यटकों पर हमले के विरोध में यह बंद आयोजित किया गया। पूरे देश में आक्रोश है...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसFri, 2 May 2025 01:28 AM
share Share
Follow Us on
उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल व सामाजिक संस्थाओं के आह्वान पर बंद रहा सफल

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल व सामाजिक संस्थाओं के आह्वान पर बंद रहा सफल हाथरस। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के आह्वान पर पहलगाम की कायराना आतंकी घटना के विरोध में जो बंद का आह्वान किया गया वह पूर्ण रूप से सफल रहा। संस्थाओं की बैठक में बीते दिनों मैडू गेट स्थित गोपाल धाम में आयोजित की गई। जिसमें पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा कायराना हरकत करते हुए हिंदू पर्यटकों को निर्ममता से शिकार बनाया गया। इस घटना को लेकर पूरे देश में बहुत बड़ा आक्रोश है। जगह जगह पर बंद एवं विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था है। इसी के सिलसिले में हाथरस में सफल बंद आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

गुरुवार को ऐतिहासिक बंद हुआ उससे आम जनता एवं व्यापारियों ने कायराना एवं निंदनीय घटना के प्रति रोष जताया। स्वापो के अध्यक्ष कपिल अग्रवाल, उपाध्यक्ष दिनेश सरदाना, उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल राया वाले, उपाध्यक्ष रघुनंदन अरोड़ा, कोषाध्यक्ष विष्णु मोहन वार्ष्णेय, महामंत्री उत्कर्ष शर्मा, उपमहामंत्री लव तायल, संरक्षक गोविंद प्रसाद अग्रवाल, श्री किशन अरोड़ा, अशोक अग्रवाल गोराई वाले, विधि संरक्षक अजय कुलश्रेष्ठ एड., विनोद मित्तल, नितिन वार्ष्णेय, रवि वार्ष्णेय, डॉ अमित साहनी, मनोज बूटियां,सुनील वर्मन, पंकज अग्रवाल, नितिन अग्रवाल,विकास अरोड़ा, गौरव बंसल, दीपक गुप्ता कोयला वाले, भागवत स्वरूप गर्ग,कपिल अग्रवाल चूना वाले,नितिन वार्ष्णेय, आलोक गुप्ता, मनीष मित्तल, पीयूष गुरहा, गौरव वर्मा, विकास बंसल, नवीन अग्रवाल, मनीष गोयल सर्राफ आदि ने व्यक्त किए ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।