Labour Day Asif Abbasi Appointed One-Day Chairman by Dr APJ Abdul Kalam Social Welfare Society डा.एपीजे अब्दुल कलाम सोसाइटी के एक दिन के चेयरमैन बने मजदूर आसिफ अब्बासी, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsLabour Day Asif Abbasi Appointed One-Day Chairman by Dr APJ Abdul Kalam Social Welfare Society

डा.एपीजे अब्दुल कलाम सोसाइटी के एक दिन के चेयरमैन बने मजदूर आसिफ अब्बासी

Hapur News - विश्व मजदूर दिवस पर डा. एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने मोहल्ला निवाजीपुरा के मजदूर पेंटर आसिफ अब्बासी को एक दिन का चेयरमैन नियुक्त किया। इस पहल से मजदूरों का मनोबल बढ़ाने और उन्हें सम्मान...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 2 May 2025 01:37 AM
share Share
Follow Us on
 डा.एपीजे अब्दुल कलाम सोसाइटी के एक दिन के चेयरमैन बने मजदूर आसिफ अब्बासी

विश्व मजदूर दिवस पर डा.एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसाइटी मजदूरों का मनोबल बढ़ाने के लिए मोहल्ला निवाजीपुरा निवासी एक मजदूर पेंटर आसिफ अब्बासी को सोसाइटी उत्तर प्रदेश का एक दिन का चेयरमैन नियुक्त किया गया। बाल कल्याण समिति सीडब्ल्यूसी के मजिस्ट्रेट बाबूराम गिरी व सोसाइटी के कार्यकारी चेयरमैन दानिश कुरेशी व उप निरीक्षक अभिषेक यादव ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। सीडब्ल्यूसी मजिस्ट्रेट बाबूराम गिरी ने कहा कि मजदूर भी हमारे समाज का हिस्सा है। सोसायटी ने आसिफ अब्बासी को चेयरमैन नियुक्त कर उनका मनोबल बढ़ाने का काम किया है। अस्सिटेंट लेबर कमिश्नर सर्वेश कुमारी ने मजदूर दिवस पर एक मजदूर को सोसाइटी का चेयरमैन नियुक्त होने पर कहा कि यह सोसाइटी की बहुत ही अच्छी पहल है, इससे मजदूरों को प्रोत्साहन मिलने के साथ-साथ सम्मान मिलेगा और जनता में एक अच्छा संदेश जाएगा सोसायटी के चेयरमैन मो दानिश कुरेशी ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 अप्रैल 2025 को सोसायटी की बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया था।

जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था कि 1 मई 2025 को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर मजदूरों का मनोबल बढ़ाने के लिए किसी मजदूर को एक दिन का सोसायटी का चेयरमैन नियुक्त किया जाएगा। इसलिए मजदूर दिवस पर पुताई के कारीगर पेंटर आसिफ अब्बासी को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसाइटी का एक दिन का चेयरमैन नियुक्त किया गया। इस अवसर पर बाल कल्याण समिति के मजिस्ट्रेट बाबूराम गिरी, उप निरीक्षक अभिषेक यादव व चेयरमैन दानिश कुरैशी, कोषाध्यक्ष डॉ दिलशाद अली, मौ अहमद, उप प्रबंधक वसी मोहम्मद, आकिब चौधरी, आरिफ त्यागी आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।