SP Leaders Demand Action Against Attackers of MP Ramjeelal Suman सपाइयों ने जुलूस निकालकर की नारेबाजी, किया प्रदर्शन, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsSP Leaders Demand Action Against Attackers of MP Ramjeelal Suman

सपाइयों ने जुलूस निकालकर की नारेबाजी, किया प्रदर्शन

Hardoi News - फोटो 2 सपाइयों ने राज्यसभा सांसद पर हमले के विरोध में किया प्रदर्शनहरदोई, कार्यालय संवाददाता।सपाइयों ने गुरुवार को जुलूस निकालकर पार्टी कार्यालय से कल

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईFri, 2 May 2025 01:38 AM
share Share
Follow Us on
सपाइयों ने जुलूस निकालकर की नारेबाजी, किया प्रदर्शन

हरदोई। सपाइयों ने गुरुवार को जुलूस निकालकर पार्टी कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक नारेबाजी की। राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन पर हमला करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में दिया। सपा जिलाध्यक्ष शराफत अली, पूर्व जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू, पूर्व सांसद ऊषा वर्मा, पूर्व विधायक राजेश्वरी, रहमत अली मोनू, फूलचंद्र वर्मा, आलोक वर्मा, चंद्रशेखर पाल, सईद आदि लोग पार्टी कार्यालय में इकट्ठा हुए। इसके बाद जमकर प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में लिखा कि 27 अप्रैल को करणी सेना ने अलीगढ़ में राज्यसभा सांसद को मारने की कोशिश की। इससे उनके काफिले में चल रहे लोग घायल हो गे।

अराजकतत्वों पर ठोस कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि सपा प्रदेश में दलितों पर हो रहे अत्याचार को बर्दाश्त नहीं करेगी। रामजीलाल सुमन की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। अराजकतत्वों पर कठोर कार्रवाई हो। अन्यथा सपा चुप नहीं बैठेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।