Workers Demand Enhancement of Welfare Schemes on International Workers Day विश्व श्रमिक दिवस धूमधाम से मना, कामगारों को दिलाई गई शपथ, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsWorkers Demand Enhancement of Welfare Schemes on International Workers Day

विश्व श्रमिक दिवस धूमधाम से मना, कामगारों को दिलाई गई शपथ

Hapur News - विश्व श्रमिक दिवस पर, गढ़ चौपला के रोडवेज डिपो में कामगारों ने कर्तव्यों का पालन करने की शपथ ली और सरकारी कल्याणकारी योजनाओं में वृद्धि की मांग की। अधिकारियों ने उन्हें उनके अधिकारों और जिम्मेदारियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 2 May 2025 01:37 AM
share Share
Follow Us on
विश्व श्रमिक दिवस धूमधाम से मना, कामगारों को दिलाई गई शपथ

सत्यनिष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने की शपथ लेते हुए कामगारों ने सरकारी स्तर से चलाई जा रहीं कल्याणकारी योजनाओं में और भी इजाफा कराए जाने की मांग उठाई। विश्व श्रमिक दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को गढ़ चौपला के रोडवेज डिपो में जन जागरूकता कार्यक्रम हुआ। जिसमें अधिकारी और कर्मचारियों ने कामगारों को उनके कर्तव्य, जिम्मेदारी और अधिकारों के विषय में विस्तार से जानकारी देकर जागरूक किया। कामगारों को सच्ची निष्ठा और पूरी लगन के साथ कार्य करने के विषय में सामूहिक शपथ भी दिलाई गई। छोटे लाल, सीनियर फोरमैन सतीश्वर सिंह ने कामगारों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे समर्पण के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहें।

सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक हेमंत मिश्रा ने कहा कि जन जागरूकता कार्यक्रम का असल उद्देश्य कामगारों में कार्य के प्रति जिम्मेदारी का भाव जगाने के साथ ही यह भी सुनिश्चित कराना है कि सभी कर्मचारी अपने कर्तव्यों को बेहतर ढंग से निभाएं। उन्होंने कहा कि ऐसे मौकों पर एकजुटता बढ़ाना भी बेहद जरूरी है, क्योंकि इससे कर्मचारियों में भावनात्मक जुड़ाव भी बढ़ता है। उन्होंने एक दूसरे के प्रति सम्मान और विश्वास जताने के साथ ही कामगारों को अपने अधिकारों की रक्षा के प्रति जागरूक रहने का संकल्प भी दिलाया। इस दौरान गीता गुप्ता, लेखाकार ओमवीर सिंह, अनिल कुमार, अमर सिंह, महमपाल सिंह, अमरीश कुमार, इदरीस, रमन कुमार, विपिन चौहान, अजय चौहान आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।