International Labor Day Farmers Exploitation and Struggles Highlighted in Meeting मंडी समिति सचिव पर किसानों का शोषण करने का आरोप लगाया, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsInternational Labor Day Farmers Exploitation and Struggles Highlighted in Meeting

मंडी समिति सचिव पर किसानों का शोषण करने का आरोप लगाया

Amroha News - हसनपुर। अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर राष्ट्र सेवी संगठन कार्यकर्ताओं की गोष्ठी हसनपुर क्षेत्र के गांव नगलिया मुंशी में होशियार सिंह के आवास पर आयोजित क

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाFri, 2 May 2025 01:37 AM
share Share
Follow Us on
मंडी समिति सचिव पर किसानों का शोषण करने का आरोप लगाया

अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर राष्ट्र सेवी संगठन कार्यकर्ताओं की गोष्ठी हसनपुर क्षेत्र के गांव नगलिया मुंशी में होशियार सिंह के आवास पर आयोजित की गई। संयोजक कृष्ण कुमार शर्मा ने कहा कि किसी भी देश के निर्माण में श्रमिकों का योगदान अविस्मरणीय है। अन्नदाता किसान पोषण का काम करता है। आरोप लगाया कि वर्तमान में किसानों का मंडी समिति सचिव व अन्य कर्मी शोषण कर रहे हैं। किसान अपनी उपज का गेहूं महंगा होने के चलते आटा मिलों में बेचना चाहते हैं। वर्तमान में आटा मिलों में गेहूं का रेट 2525 रुपये नकद है जबकि सरकारी क्रय केंद्र पर 2425 रुपये प्रति कुंतल उधार है।

जब अधिक रेट व नकद भुगतान के चलते किसान अपना गेहूं आटा मिलों पर बेचने जाता है तो मंडी कर्मियों द्वारा पकड़ कर जबरन सरकारी केंद्रों पर ले जाया जाता है। वहां प्रति बोरा 50 किलो पर 300 ग्राम से 500 ग्राम तक अधिक तोला जाता है। विरोध जताने पर मुकदमे की धमकी देकर मुंह बंद कर दिया जाता है। इसके अलावा संभल में भाजपा नेता राजेश सिंघल के पुलिस स्तर पर किए जा रहे उत्पीड़न की निंदा भी की। इस दौरान रूप चंद चौहान, सुखदेव शर्मा, खिलेंद्र सिंह, करन सिंह, महीपाल सिंह, लोकेश कुमार, बबलू सिंह, राम सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।