गल्ला व सब्जी मंडी रही बंद, किसान भी नही पहुंचे फसल लेकर
Hathras News - पहलगांव हमले के विरोध में हाथरस में बंद का ऐलान किया गया। इस दौरान अलीगढ रोड स्थित कृषि उत्पादन मंडी और गल्ला मंडी पूरी तरह बंद रही। किसान फसलों के साथ मंडी नहीं पहुंचे, जिससे मंडी में सन्नाटा छा गया...

फोटो 26 पहलगांव हमले के विरोध में अलीगढ रोड स्थित बंद सब्जी मंडी फोटो 27 पहलगांव हमले के विरोध में अलीगढ रोड स्थित बंद गल्ला मंडी। गल्ला व सब्जी मंडी रही बंद, किसान भी नही पहुंचे फसल लेकर पहलगांव हमले के विरोध में हाथरस बंदी के दौरान नहीं खुली आढ़तें हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। गुरुवार को पहलगांव हमले के विरोध में हाथरस बंद का ऐलान किया गया। इस दौरान शहर के अलीगढ रोड स्थित कृषि उत्पादन मंडी व गल्ला मंडी नहीं खुली। साथ ही किसान फसलों को लेकर मंडी नहीं पहुंचे। इस कारण मंडी में सुबह से शाम तक सन्नाटा पसरा रहा।
मंडी में पहलगांव हमले का विरोध साफ देखा गया। शहर के अलीगढ रोड स्थित कृषि उत्पादन मंडी में अलग अलग सेक्टरों में फल सब्जी व गल्ला की चार सौ दुकानें हैं। इन दुकानों पर हर रोज सब्जियों की आवक होती है। इसके अलावा इन दिनों गेहूं की आवक हो रही है। गुरुवार को हाथरस बंद की घोषणा के बाद हाथरस मंडी समिति में गल्ला व फल सब्जी की आढ़तें पूरी तरह बंद रही। साथ ही हर रोज सब्जी लेकर आने वाले किसान भी नहीं पहुंचे। गल्ला मंडी में किसानों का आना नहीं हुआ।इस कारण हाथरस मंडी समिति पूरी खामोश रही। इस कारण मंडी में लाखों रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ। हालांकि आढ़तियां यह कहते हुए नजर आए। देश से बढ़कर कुछ नहीं है। साथ ही मंडी में हर रोज पल्लेदारी का काम करने वाले श्रमिक भी नहीं पहुंचे। कुल मिलाकर हाथरस मंडी में हाथरस बंद का असर रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।