Ramapur Achieves 4th Rank in Revenue Collection Under DM Joginder Singh s Leadership स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन में रामपुर मंडल में प्रथम, प्रदेश में मिली चौथी रैंक, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsRamapur Achieves 4th Rank in Revenue Collection Under DM Joginder Singh s Leadership

स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन में रामपुर मंडल में प्रथम, प्रदेश में मिली चौथी रैंक

Rampur News - डीएम जोगिंदर सिंह के नेतृत्व में रामपुर ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में कर एवं निबंधन विभाग के तहत अच्छी प्रगति हासिल की है। जिले ने 3106.18 लाख रुपये का अधिक राजस्व प्राप्त कर मंडल में पहला और प्रदेश में...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरFri, 2 May 2025 02:07 AM
share Share
Follow Us on
स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन में रामपुर मंडल में प्रथम, प्रदेश में मिली चौथी रैंक

डीएम जोगिंदर सिंह के नेतृत्व में वित्तीय वर्ष 2024-25 में कर एवं निबंधन विभाग के तहत निर्धारित राजस्व लक्ष्य की प्राप्ति में रामपुर ने अच्छी प्रगति हासिल करते हुए मंडल में पहला और प्रदेश में चौथ स्थान पाया है। पिछले वर्ष के मुकाबले वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले को 3106.18 लाख रुपये का अधिक राजस्व प्राप्त हुआ। इसको लेकर डीएम ने प्रशासन व राजस्व विभाग के कार्यों की सराहना की है। एडीएम वित्त एवं राजस्व हेम सिंह ने बताया कि डीएम द्वारा नियमित रूप से मॉनिटरिंग और राजस्व वसूली को लेकर सख्त निर्देशों के परिणाम स्वरूप जनपद रामपुर को बेहतर रैंक मिली है।

उन्होंने बताया कि कर एवं निबंधन विभाग के अंतर्गत कर राजस्व व पंजीकरण फीस में वित्तीय वर्ष 2024-25 में शासन द्वारा वार्षिक लक्ष्य 23500.00 लाख रुपए निर्धारित किया गया था। इस लक्ष्य के सापेक्ष माह मार्च 2025 तक जिले ने कुल 25111.07 लाख रुपये की राजस्व प्राप्ति की है, जो लक्ष्य के सापेक्ष 106.86 प्रतिशत है। जबकि पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 में वार्षिक लक्ष्य 22800.00 लाख रुपये के सापेक्ष 22004.89 रुपये की वसूली गई थी। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 3106.18 लाख रुपये की अधिक राजस्व प्राप्ति की गई है। उन्होंने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में भी अधिक राजस्व प्राप्ति के लिए काम किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।