UP Board result 2025: Gave the exam but wrote absent in the marksheet, complaints started in the grievance cell UP Board result 2025: एग्जाम दिया , लेकिन मार्क्सशीट में लिखा अनुपस्थित, ग्रीवांस सेल में शिकायतें शुरू, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board result 2025: Gave the exam but wrote absent in the marksheet, complaints started in the grievance cell

UP Board result 2025: एग्जाम दिया , लेकिन मार्क्सशीट में लिखा अनुपस्थित, ग्रीवांस सेल में शिकायतें शुरू

माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने 25 अप्रैल को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम जारी कर दिया था। उसके बाद बोर्ड में अवकाश था और एक मई से ग्रीवांस सेल शुरू हो गया है।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता।Fri, 2 May 2025 06:28 AM
share Share
Follow Us on
UP Board result 2025: एग्जाम दिया , लेकिन मार्क्सशीट में लिखा अनुपस्थित, ग्रीवांस सेल में शिकायतें शुरू

माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने 25 अप्रैल को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम जारी कर दिया था। उसके बाद बोर्ड में अवकाश था और एक मई से ग्रीवांस सेल शुरू हो गया है। यूपी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालयों प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, बरेली और मेरठ में ग्रीवांस सेल संचालित हैं। वहां पर अंक पत्रों में त्रुटियों से संबंधित आवेदन लिए जा रहे हैं।

प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय में पहले दिन आए हुए आवेदनों में कई ने अनुपस्थित किए जाने की शिकायत की है। आरोप है कि उन्होंने परीक्षा दी फिर भी उनके परिणाम में अनुपस्थित दर्शाया गया, जिससे वह फेल हो गए हैं। कुछ विद्यार्थियों ने प्रैक्टिकल का अंक न जुड़ने की शिकायत की है। ग्रीवांस के सेल कनिष्ठ सहायक मुनीश कुमार यादव ने बताया कि पहले दिन कुल 14 शिकायतें प्राप्त हुई है। इसमें 12 इंटरमीडिएट के हैं, जिसमें कइयों की शिकायत है कि उन्होंने परीक्षा दी है, उसके बावजूद अनुपस्थित दिखा दिया गया है। जिससे वह फेल हो गए हैं। दो हाईस्कूल के अभ्यर्थियों ने शिकायत की गई है। उन्हें प्रैक्टिकल में अनुपस्थित दिखाया गया है।

ग्रीवांस सेल के लिए अधिकारी व कर्मचारी तैनात

प्रयागराज। यूपी बोर्ड की वर्ष 2025 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में शामिल परीक्षार्थियों की समस्याओं के निराकरण लिए मुख्यालय व क्षेत्रीय कार्यालयों में परीक्षार्थी ग्रीवांस सेल (सहायता कक्ष) के संचालन के लिए सचिव भगवती सिंह ने अफसरों व कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगा दी है। ग्रीवांस सेल का संचालन 28 मई तक किया जाएगा। बोर्ड मुख्यालय में निराकरण को उप सचिव शालिनी यादव व ऋचा श्रीवास्तव, प्रशानिक अधिकारी जय सिंह व मनोज कुमार और प्रधान सहायक नरेश कुमार को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, क्षेत्रीय कार्यालय में उप सचिव पूनम मिश्रा, सहायक सचिव रेखा अग्रवाल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अनिल कुमार राय, प्रशासनिक अधिकारी राकेश कुमार, वरिष्ठ सहायक कुलदीप पांडेय तैनात हैं।