Labour Day Wishes in Hindi : Happy 1 May Day majdur divas Quotes Messages wishes workers day sms photo images Labour Day Wishes in Hindi, Photos : मजदूर दिवस पर भेजें ये शुभकामना संदेश, फोटो, SMS व कोट्स, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़Labour Day Wishes in Hindi : Happy 1 May Day majdur divas Quotes Messages wishes workers day sms photo images

Labour Day Wishes in Hindi, Photos : मजदूर दिवस पर भेजें ये शुभकामना संदेश, फोटो, SMS व कोट्स

Labour Day Wishes in Hindi : हर साल 1 मई का दिन भारत समेत दुनिया के कई देशों में मजदूर दिवस या मई दिवस के तौर पर मनाया जाता है। आज आप दोस्तों को नीचे दिए गए मैसेज भेज शुभकामनाएं भेज सकते हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 30 April 2025 02:52 PM
share Share
Follow Us on
Labour Day Wishes in Hindi, Photos : मजदूर दिवस पर भेजें ये शुभकामना संदेश, फोटो, SMS व कोट्स

Labour Day Wishes in Hindi, Messages, Photos, Images : कल अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस ( Happy International Labour Day 2025) है। राष्ट्र निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान देने वाले सभी मजदूरों को सलाम करने का दिन है। हर साल 1 मई का दिन भारत समेत दुनिया के कई देशों में मजदूर दिवस या मई दिवस के तौर पर मनाया जाता है। यह दिन दुनिया भर के मजदूरों और श्रमिक वर्ग के लोगों को समर्पित है। देश के विकास में ऐसा कोई निर्माण नही है, जिसमें मजदूर वर्ग के परिश्रम का योगदान ना हो। राष्ट्र की प्रगति और उन्नति में इनकी भागीदारी के बिना असंभव है। मजदूर दिवस का मकसद मजदूरों के सम्मान के अलावा उनकी एकता को मजबूत बनाना और उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरुक करना भी है। मजदूर दिवस पर सभी कामकाजी लोगों को आपस में बधाई और शुभकामनाएं भी शेयर करनी चाहिए। यहां हम आपके लिए अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के ये खास फोटो मैसेज (International Labour Day Messages Wishes , SMS , Photos) लाए हैं। आप अपने दोस्तों को ये शुभकामनाएं दे सकते हैं।

किसी को क्‍या बताएं कि कितने मजबूर हैं हम,

बस इतना समझ लीजिए कि मजदूर हैं हम !!

मजदूर दिवस की शुभकामनाएं!

श्रम करो, शर्म नहीं।

मजदूर बनो मजबूर नहीं।

मजबूत बनो कमजोर नहीं।

वास्तव में जो श्रमशील है वही प्रगतिशील है।।

मजदूर दिवस की शुभकामनाएं!

अमीरी में अकसर अमीर अपने सुकून को खोता है,

मजदूर खा के सूखी रोटी बड़े आराम से सोता है।

मजदूर दिवस की शुभकामनाएं!

उनकी गैरमौजूदगी में मंजिल हमेशा दूर है,

जो आपके ख्वाबों को पूरा करता है वो मजदूर है

मजदूर दिवस की शुभकामनाएं!

मेहनत उसकी लाठी है

मजबूती उसकी काठी है

विकास की वो नींव है

उसका जीवन सीख है।

मजदूर दिवस की शुभकामनाएं!

Labour Day Wishes in Hindi

अमीरी में अक्सर अमीर अपने सुकून को खोता है,

मजदूर खा के सूखी रोटी बड़े आराम से सोता है !!

मजदूर दिवस की शुभकामनाएं!

उनकी गैरमौजूदगी में मंजिल हमेशा दूर है

जो आपके ख्वाबों को पूरा करता है वो मजदूर है

मजदूर दिवस की शुभकामनाएं!

हम मेहनतकश जग वालों से जब अपना हिस्‍सा मांगेंगे,

इक खेत नहीं, इक देश नहीं, हम सारी दुनिया मांगेंगे- फैज

मजदूर दिवस की शुभकामनाएं!

मैं मजदूर हूं मजबूर नहीं

यह कहने में मुझे शर्म नहीं

अपने पसीने की खाता हूं

मैं मिटटी को सोना बनाता हूं

मजदूर दिवस की शुभकामनाएं!

Labour Day Wishes in Hindi

जो हर बाधा को करता है दूर,

उसका नाम है मजदूर !!!

मजदूर दिवस की शुभकामनाएं

अगर इस जहां में मजदूर का न नामों-निशां होता,

फिर न होता हवा महल और न ही ताज महल होता !!!

मजदूर दिवस की शुभकामनाएं!

मजदूर अपना कर्म करता जरूर हैं

इसलिए देश को उस पर गुरूर हैं

- मजदूर दिवस की शुभकामनायें