noida bulldozer action will this colony and illegal constructions to be demolished नोएडा की इस कॉलोनी में चलेगा बुलडोजर; गिराए जाएंगे अवैध निर्माण, बड़ी तैयारी, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newsnoida bulldozer action will this colony and illegal constructions to be demolished

नोएडा की इस कॉलोनी में चलेगा बुलडोजर; गिराए जाएंगे अवैध निर्माण, बड़ी तैयारी

नोएडा की एक अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर ऐक्शन का खतरा मंडराने लगा है। प्राधिकरण ने इस अवैध कॉलोनी पर सूचना जारी की है। जल्द ही अवैध निमार्ण को जमींदोज किया जाएगा।

Krishna Bihari Singh हिन्दुस्तान, नोएडाWed, 30 April 2025 07:00 PM
share Share
Follow Us on
नोएडा की इस कॉलोनी में चलेगा बुलडोजर; गिराए जाएंगे अवैध निर्माण, बड़ी तैयारी

नोएडा प्राधिकरण ने सलारपुर में कट रही अवैध कॉलोनी के बारे में पहली बार नक्शे समेत पूरी सूचना जारी की है। इस गांव के 17 खसरा नंबरों पर अवैध निर्माण हो रहा है। प्राधिकरण का दावा है कि जल्द ही इनको ध्वस्त कर दिया जाएगा। प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक वर्क सर्किल-8 की ओर से इस संबंध में सूचना जारी की गई है।

खसरा संख्या-700 से 715 तक का ब्योरा जारी

अधिकारी ने एक सूचना में खसरा संख्या-700 से 715 तक का ब्योरा दिया है, जिसमें कहा गया है कि इन खसरा नंबरों पर अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही है। यह सारी जमीन 45 मीटर और 60 मीटर चौड़ी सड़क के किनारे है। इसके सामने सेक्टर-107 की सोसाइटी हैं।

अवैध रूप से की जा रही प्लाटिंग

प्राधिकरण की ओर से कहा गया है कि इस जमीन पर कुछ भूमाफिया की ओर से अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही है। यह सारी जमीन प्राधिकरण की अधिसूचित जमीन है। इसके अलावा खसरा संख्या-779 और 780 पर अवैध बिल्डिंग बना दी गई हैं।

भूमाफिया के खिलाफ होगा ऐक्शन

अब इनकी सीलिंग और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के लिए कोऑर्डिनेशन चल रहा है। जल्द ही अवैध निर्माण ध्वस्त किए जाएंगे। कॉलोनी में अवैध रूप से वाणिज्यिक प्रतिष्ठान, दुकान और फ्लैट बनाकर बेच दिए गए हैं और बेचे जा रहे हैं, जो नियम विरूद्ध हैं, इनका निर्माण करने वाले भूमाफिया के खिलाफ कार्रवाई होगी।

इन खसरा नंबरों पर अवैध प्लाटिंग

खसरा संख्या-700 से 715 स्थित जमीन पर अवैध प्लाटिंग की गई। यह सारी जमीन सेक्टर-107 के सामने 45 मीटर और 60 मीटर चौड़ी सड़क के किनारे है।

इन खसरा नंबर पर फ्लैट और दुकानें बनीं

खसरा संख्या-779 और 780 स्थित जमीन पर वाणिज्यिक प्रतिष्ठान, दुकान और फ्लैट बनाए गए हैं। यह जमीन भी सेक्टर-107 के सामने 45 मीटर चौड़ी रोड पर है।

खरीद-फरोख्त न करने की अपील

प्राधिकरण ने लोगों से अपील की है कि वे इन खसरा नंबरों पर बनने वाले वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, फ्लैट या फिर प्लॉट को न खरीदें। प्राधिकरण इन निर्माणों को ध्वस्त करेगा।