गुमला-लोहरदगा सीमा पर अवैध बॉक्साइट खनन के खिलाफ बड़ा एक्शन,जेसीबी व ट्रक जब्त
प्रशिक्षु डीएफओ आदर्श शरण के नेतृत्व में हुई सघन संयुक्त छापेमारी प्रशिक्षु डीएफओ आदर्श शरण के नेतृत्व में हुई सघन संयुक्त छापेमारीप्रशिक्षु डीएफओ आदर

गुमला संवाददाता उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में हुई जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक के निर्णय के अनुरूप गुमला व लोहरदगा जिलों की संयुक्त टीम ने सेरेंगदाग क्षेत्र में अवैध बॉक्साइट खनन के विरुद्ध सघन अभियान चलाया। प्रशिक्षु डीएफओ आदर्श शरण के नेतृत्व में वन प्रमंडल गुमला -लोहरदगा और जिला पुलिस की टीम ने यह कार्रवाई की। जांच टीम के पाट क्षेत्र पहुंचते ही अवैध खनन में संलिप्त अपराधियों में अफरा-तफरी मच गई। अवैध खनन करने वाले अपनी मशीनरी और परिवहनो को छिपाने की कोशिश की, लेकिन योजनाबद्ध कार्रवाई के चलते एक जेसीबी, एक बोरिंग यंत्र युक्त ट्रैक्टर और एक ट्रक को जब्त कर लिया गया।
इन वाहनों से विस्फोटक सामग्री,जिलेटिन वायर भी बरामद किए गए हैं। टीम द्वारा किए गए प्रारंभिक डैमेज असेसमेंट में वन भूमि सहित कई स्थानों पर भीषण अवैध खनन के निशान पाए गए हैं। यह अभियान जिला खनन विभाग, गुमला और लोहरदगा वन प्रमंडल के संयुक्त समन्वय से चलाया गया वहीं संबंधित विभाग आगे की विधिसम्मत कार्रवाई में जुटे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।