भागवत कथा श्रवण मात्र से होती है मोक्ष की प्राप्ति: दिनेशानंद मृदुल
पतिअम्बा में तीन दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का समापन हुआ। कथा व्यास महाराज श्री दिनेशानंद मृदुल ने प्रभु की लीलाओं का वर्णन किया और श्रोताओं को भक्ति में डुबो दिया। कार्यक्रम में हवन और...

जलडेगा, प्रतिनिधि। प्रखंड के पतिअम्बा स्थित साहु बस्ती में रोड अन्नप्रासन संस्कार के उपलक्ष में हो रहे तीन दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का समापन किया गया। मौके पर कथा व्यास महाराज श्री दिनेशानंद मृदुल ने भागवत महिमा के साथ-साथ सतयुग, द्वापर युग एवं कलयुग के विभिन्न विषयों पर प्रवचन देते हुए प्रभु की लीलाओं का बखान किया। उन्होंने अंतिम दिन कृष्ण जन्म, बाल लीलाएं, कंश वध, रुक्मणी विवाह जैसे कई विषयों का बखान करने हुए सभी श्रोताओं को भक्ति रस में डुबकी लगवाई। महाराज श्री दिनेशानंद मृदुल जी द्वारा प्रस्तुत भजनों की धून पर श्रोताओं ने झूमते हुए आनंद लिया।
महाराज श्री दिनेशानंद मृदुल जी ने कहा कि भागवत कथा श्रवण मात्र से भक्ति का मार्ग प्रशस्त होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। मौके पर यजमान के रूप में आलोक कुमार एवं पूजा कुमारी उपस्थित थे। मौके पर हवन एवं पूर्णाहुति का भी आयोजन किया गया।इसके बाद कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कई लोगों का अहम योगदान रहा। -
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।