बाल विवाह रोकथाम के लिए धर्मगुरुओं ने लिया संकल्प
सिमडेगा में छोटानागपुर कल्याण निकेतन संस्था द्वारा बाल विवाह पर रोक लगाने के लिए धर्मगुरुओं की बैठक हुई। हिंदू, मुस्लिम और ईसाई समुदाय के सभी धर्मगुरुओं ने बाल विवाह के खिलाफ एकजुटता दिखाई और इसे...

सिमडेगा, प्रतिनिधि। छोटानागपुर कल्याण निकेतन संस्था के द्वारा बाल विवाह पर अंकुश लगाने के लिए धर्मगुरुओं के साथ बैठक की गई। बैठक में हिंदू, मुस्लिम और ईसाई समुदाय के धर्मगुरुओं ने बाल विवाह पर अंकुश लगाने के लिए संकल्प लिया। चाइल्ड मैरिज फ्री इंडिया अभियान के अंतर्गत आयोजित बैठक में सभी धर्मगुरुओं ने एक स्वर में कहा कि किसी भी हाल में बाल विवाह नहीं होने देंगे और इस सामाजिक बुराई को जड़ से समाप्त करने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि बाल विवाह एक दंडनीय अपराध है और इसमें उनका कोई सहयोग नहीं रहेगा। इसे रोकने में पूरी मदद करेंगे।
मौके पर संस्था की सचिव प्रियंका सिंहा सहित कई धर्मगुरु उपस्थित थे। -
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।