DM Orders Urgent Investigation into Teacher Charu Ahuja s Death Amid Public Pressure शिक्षिका चारू की मौत प्रकरण में डीएम ने जांच अधिकारी को तलब किया, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsDM Orders Urgent Investigation into Teacher Charu Ahuja s Death Amid Public Pressure

शिक्षिका चारू की मौत प्रकरण में डीएम ने जांच अधिकारी को तलब किया

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में शिक्षिका चारू आहूजा की मौत की जांच में तेजी लाने के लिए डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने तीन दिनों में रिपोर्ट पेश करने की मांग की और दोषी डॉक्टरों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 2 May 2025 02:07 AM
share Share
Follow Us on
शिक्षिका चारू की मौत प्रकरण में डीएम ने जांच अधिकारी को तलब किया

शाहजहांपुर, संवाददाता। पब्लिक व मीडिया प्रेशर है, बार बार लोग मृतका शिक्षिका चारू प्रकरण की जांच पूरी होने की बात पूछ रहे हैं। आप लोग पता नहीं क्या कर रहे हैं, उक्त बातें डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने शिक्षिका प्रकरण के जांच अधिकारी एवं एडीएम वित्त अरविंद कुमार को दफ्तर में तलब कर कहे। उन्होंने कहा कि मुझे पूरे प्रकरण की पारदर्शी व निष्पक्ष रिपोर्ट आप लोग सीएमओ से समन्वय स्थापित कर तीन दिन के अंदर उपलब्ध कराएं, जिससे कि कार्रवाई आगे बढ़ाई जा सके। साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट व उक्त प्राइवेट अस्पताल की सभी फाइलों को सीज करने की कार्रवाई को निर्देशित किया।

डीएम ने सीएमओ डा.विवेक मिश्रा को फोन कर जांच रिपोर्ट में सहयोग करने को कहा। उधर मृतक शिक्षिका के भाई- पिता सिटी मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार से मिले और दोषी डाक्टरों पर जल्द से जल्द कार्यवाही कर न्याय की गुहार लगाई, जिस पर मजिस्ट्रेट ने परिजनों को आश्वस्त किया कि जल्द रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि 20 अप्रैल को पुवायां के भटपुरा चंदू में तैनात शिक्षिका चारू आहूजा की शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में मौत होने के बाद शिक्षिका के पिता मोहनगंज निवासी मुकेश ने तहरीर देकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पीके अग्रवाल, डा.दीपा सक्सेना समेत चार डाक्टरों पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके दस दिन बीत जाने के बाद अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न किए जाने व जांच अधिकारी द्वारा रिपोर्ट पेश न किए जाने पर पीड़ित परिवार न्याय की आस लगाए बैठा है। डीएम ने पूरे मामले में एक्शन लेते हुए जांच अधिकारी व सीएमओ को निर्देशित किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।