पेपर लीक मामले में जांच करने पहुंच सकती है सीबीआई
Chandauli News - पीडीडीयू रेल मंडल कार्यालय में सीबीआई के आने की भनक लगते ही बढ़ी हलचलपीडीडीयू रेल मंडल कार्यालय में सीबीआई के आने की भनक लगते ही बढ़ी हलचलपीडीडीयू रेल

पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू रेल मंडल कार्यालय में सीबीआई के तीसरी बार धमकने की सूचना से रेल अधिकारियों और कर्मचारियों में खलबली मच गई है। माना जा रहा है कि सीबीआई पूछताछ के लिए भी कभी भी धमक सकती है। बीते चार मार्च को पेपर लीक मामले में धमकी सीबीआई की टीम दो रेल अफसरों सहित 26 लोगों को गिरफ्तार को लखनऊ ले जा चुकी है। वहां जेल में बंद अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ के बाद सीबीआई टीम के गुरुवार की देर रात आने की संभावना है। इसके लिए डीआरएम कार्यालय के सामने गेस्ट हाउस में चार कमरों की साफ सफाई करा दी गई है।
पीडीडीयू रेल मंडल कार्यरत लोको पायलटों की पदोन्नति के लिए मुख्य लोको निरीक्षक (लोको इंस्पेक्टर) के 19 पदों के लिए चार मार्च को रेलवे के पूर्व मध्य इंटर कॉलेज में परीक्षा होनी थी। इसमें 82 लोको पायलटों ने आवेदन किया था। दो आवेदकों ने अपना नाम पहले ही हटा लिया था। 80 लोको पायलटों की परीक्षा कराई जानी थी। लेकिन इसी दौरान बीते 03 मार्च की रात सीबीआई की टीम को पेपर लीक होने की भनक लग गई थी। इसके बाद सीबीआई टीम शहर शाहकुटी स्थित एक लान में छापेमारी कर लीक पेपर के साथ लोगों पायलटों को दबोच लिया। इसके बाद दो अधिकारियों सीनियर डीपीओ और सीनियर डीईई सहित रेलकर्मियों के आवास पर छापेमारी में 1.17 करोड़ नगद बरामद किया था। सीबीआई टीम दो अधिकारियों सहित 26 रेलकर्मियों को गिरफ्तार कर लखनऊ लेती गई। इसके बाद पूछताछ करने के बाद जेल भेज दी। सूत्रों की माने तो सीबीआई की टीम गिरफ्तार अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ में मिले इनपुट के आधार पर पीडीडीयू रेलवे में गुरुवार की देर रात धमक सकती है। इसके लिए सोन भवन गेस्ट हाउस में चार कमरों की साफ सफाई कर दी गई है। मंडल में पटना सीबीआई आधा दर्जन को कर चुकी है गिरफ्तार पीडीडीयू रेल मंडल के सोननगर और गया में सीबीआई की टीम सप्ताहभर में भ्रष्टाचार के मामले में आधा दर्जन रेलकर्मियों को गिरफ्तार कर चुकी है। सीबीआई के लगातार कार्रवाई के बाद मंडल में हड़कंप मचा है। बीते 25 अप्रैल को डेहरी ऑन सोन के सोननगर में छापा मारकर एक सीनियर सेक्शन इंजीनियर और तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार कर पटना लेकर चली गई। इस दौरान एक ट्रक चोरी का सामान बरामद हुआ। वही बीते सोमवार को सीबीआई और रेलवे विजिलेंस की संयुक्त टीम ने पीडीडीयू रेल मंडल के गया जंक्शन स्थित सेंट्रल ट्रैक डिपो में छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान सीनियर सेक्शन इंजीनियर आरडी चौधरी और खलासी पद पर कार्यरत राजेश से पूछताछ के टीम अपने साथ लेती गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।